मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां वानखेड़े स्टेडियम में बारिश की वजह से पहले दिन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ. दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बनाए. जिसके बाद दूसरे दिन लंच तक मयंक अग्रवाल ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 146 रन बना लिए हैं तो वहीं दूसरे छोर पर अक्षर पटेल (32) हैं.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए पहले दिन शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में 4 छक्के और 16 चौकों की मदद से 146 रन बनाकर टिके हुए है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने 42 ओवर में 103 रन देकर भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है. कुल मिलाकर भारतीय टीम का हर विकेट एजाज पटेल ने ही लिया है.
शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा बगैर खाता खोले ही पटेल के दूसरे शिकार बने. कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में बगैर खाता खोले चलते बने इसके अलावा रिद्धिमान साहा, श्रेयस अय्यर और अश्विन भी पटेल का शिकार हुए.