ETV Bharat / sports

IND vs ENG World Cup 2023 : भारत के मजबूत बैटिंग लाइन-अप की खुली पोल, इंग्लैंड ने 229 रन के स्कोर पर रोका - रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे विश्व कप लीग मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 229 रनों का स्कोर बनाया. भारत के कई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए.

india vs england
भारत बनाम इंग्लैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 6:47 PM IST

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेले जा रहे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने बेबस नजर आए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. पुछल्ले बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर जैसे-तैसे भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर बनाया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 26 रन के स्कोर पर उसने शुभमन गिल (9) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (0) डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स को अपना विकेट दे बैठे. एक बार फिर से श्रेयस अय्यर नाकाम रहे और 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. एक समय पर भारत का स्कोर 11.5 ओवर में (40/3) हो गया.

लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा एक छोर संभाले हुए थे. उन्होंने केएल राहुल (39) के साथ 111 गेंद में 91 रन की साझेदारी कर भारत को कठिन परिस्थितियों से निकाला. राहुल को डेविड विली ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा ने 47 रन पूरे करते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे किए. अपना 54वां वनडे अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 33 रनों की साझेदारी की.

रोहित शर्मा को 36.5 ओवर में स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 101 गेंद में 87 रनों की एक जुझारू पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और भारत की पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया. हालांकि सूर्या मात्र 1 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. लेकिन उन्होंने भारत के स्कोर को 200 के पहुंचा दिया.

भारत ने आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह (16) और कुलदीप यादव (8) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए भारत द्वारा दिए गए 230 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

  • Can India defend 229❓

    England have looked like defending champions so far in Lucknow 👀

    Read how a fascinating first innings unfolded 📝⬇️#CWC23 #INDvENGhttps://t.co/mUVFKPEiYX

    — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :-

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेले जा रहे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने बेबस नजर आए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. पुछल्ले बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर जैसे-तैसे भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर बनाया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 26 रन के स्कोर पर उसने शुभमन गिल (9) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (0) डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स को अपना विकेट दे बैठे. एक बार फिर से श्रेयस अय्यर नाकाम रहे और 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. एक समय पर भारत का स्कोर 11.5 ओवर में (40/3) हो गया.

लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा एक छोर संभाले हुए थे. उन्होंने केएल राहुल (39) के साथ 111 गेंद में 91 रन की साझेदारी कर भारत को कठिन परिस्थितियों से निकाला. राहुल को डेविड विली ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा ने 47 रन पूरे करते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे किए. अपना 54वां वनडे अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 33 रनों की साझेदारी की.

रोहित शर्मा को 36.5 ओवर में स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 101 गेंद में 87 रनों की एक जुझारू पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और भारत की पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया. हालांकि सूर्या मात्र 1 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. लेकिन उन्होंने भारत के स्कोर को 200 के पहुंचा दिया.

भारत ने आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह (16) और कुलदीप यादव (8) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए भारत द्वारा दिए गए 230 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

  • Can India defend 229❓

    England have looked like defending champions so far in Lucknow 👀

    Read how a fascinating first innings unfolded 📝⬇️#CWC23 #INDvENGhttps://t.co/mUVFKPEiYX

    — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.