ETV Bharat / sports

IND vs ENG : झूलन के विदाई मैच में भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर - हरमनप्रीत कौर

झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला खिलाड़ी भी हैं.

IND vs ENG Women ODI Series  jhulan goswami retirement  jhulan goswami farewell match  jhulan goswami last match  Harmanpreet Kaur  Harmanpreet Kaur gets emotional  भारत बनाम इंग्लैंड महिला एकदिवसीय सीरीज  झूलन गोस्वामी रिटायरमेंट  झूलन गोस्वामी विदाई मैच  झूलन गोस्वामी का आखिरी मैच  हरमनप्रीत कौर  हरमनप्रीत कौर हुईं इमोशनल
IND vs ENG
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 9:02 PM IST

लॉर्ड्स: भारतीय महिला टीम आज लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है. यह मैच अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि झूलन गोस्वामी के करियर का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है. ऐसे में भारतीय महिला टीम यह मैच जीतकर उन्हें यादगार विदाई देना चाहेगी. वहीं मैच की शुरुआत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद झूलन ने हरमनप्रीत को ढांढस बंधाया. सोशल मीडिया पर इस भावुक पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मुकाबले से पहले झूलन को उनकी शानदार क्रिकेट करियर के लिए भारतीय टीम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. यह झूलन और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल पल था.

झूलन ने मैच से पहले कहा, 'बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद. इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है. मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं. सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. प्रत्येक लम्हे के साथ काफी इमोशन्स जुड़ा हुआ है.'

यह भी पढ़ें: विराट ने शेयर की फेडरर और नडाल की तस्वीर, लिखा भावुक कैप्शन

19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 254 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं. झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला खिलाड़ी भी हैं. साथ ही वह मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 202 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

लॉर्ड्स: भारतीय महिला टीम आज लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है. यह मैच अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि झूलन गोस्वामी के करियर का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है. ऐसे में भारतीय महिला टीम यह मैच जीतकर उन्हें यादगार विदाई देना चाहेगी. वहीं मैच की शुरुआत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद झूलन ने हरमनप्रीत को ढांढस बंधाया. सोशल मीडिया पर इस भावुक पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मुकाबले से पहले झूलन को उनकी शानदार क्रिकेट करियर के लिए भारतीय टीम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. यह झूलन और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल पल था.

झूलन ने मैच से पहले कहा, 'बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद. इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है. मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं. सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. प्रत्येक लम्हे के साथ काफी इमोशन्स जुड़ा हुआ है.'

यह भी पढ़ें: विराट ने शेयर की फेडरर और नडाल की तस्वीर, लिखा भावुक कैप्शन

19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 254 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं. झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला खिलाड़ी भी हैं. साथ ही वह मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 202 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.