लंदन: मध्यक्रम के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की सधी हुई पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच ब्रेक तक पहली पारी में पांच विकेट पर 139 रन बनाए. लेकिन वह अभी भी भारत से 52 रन पीछे चल रहा है.
लंच ब्रेक तक पोप 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 38 और बेयरस्टो 63 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से उमेश यादव को तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह को अब तक दो विकेट मिला है.
यह भी पढ़ें: उमेश यादव 150 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने
इससे पहले, इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन तथा क्रैग ओवरटोन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन के खेल के शुरूआत में ही उमेश ने ओवरटोन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया.
यह भी पढ़ें: Kohli इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने
इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया. मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने के बाद पोप और बेयरस्टो ने मेजबान टीम को संभाला और लंच ब्रेक तक दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है.