ETV Bharat / sports

IND vs ENG 3rd T20 : डेविड मलान ने खेली 77 रन की पारी, इंग्लैंड ने भारत को दिया 216 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए. उन्होंने 39 गेंद में 77 रन की पारी खेली. वहीं, लियाम लिविंगस्टन ने सिर्फ 29 गेंद में 42 रन बना दिए.

cricket  IND vs ENG 3rd T20  dawid Malan  England  india  टी20 मैच  भारत  इंग्लैंड  इंग्लिश टीम
dawid-malan
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:15 PM IST

नॉटिंघम : डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ट्रेंट ब्रिज में रविवार को तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया. यह टी-20 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2007 में डरबन में खेले गए टी-20 में छह विकेट पर 200 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, आवेश खान और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने धुंआधार बल्लेबाजी की, लेकिन पावरप्ले तक एक विकेट खोकर 52 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान बटलर (18) आवेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद, रॉय ने डेविड मलान के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन आठवें ओवर में उमरान की गेंद पर रॉय (27) पंत को कैच थमा बैठे, जिससे इंग्लैंड को 61 रनों पर दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए फिलिप साल्ट ने मलान का साथ दिया. इस बीच, मलान ने कुछ बाउंड्री लगाई, लेकिन 9.3 ओवर में हर्षल की गेंद पर साल्ट (8) बोल्ड हो गए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन हो गया. पांचवें स्थान पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए. वहीं, मलान ने जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ ही मलान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और चौके-छक्कों की बारिश कर दी, जिससे 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन हो गया.

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने ऋषभ पंत को टी-20 विश्व कप के अपने प्रचार वीडियो में दिया स्थान

लेकिन 16.3 ओवर में बिश्नोई ने मलान (छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 77 रन) को पंत के हाथों कैच आउट कराया, जिससे उनके और लिविंगस्टोन के बीच 43 गेंदों में 84 रन की साझेदारी भी समाप्त हो गई. अगली गेंद पर बिश्नोई ने मोईन अली को बिना खाता खोले ही चलता किया. इसके बाद, 18.5 ओवर में हर्षल ने हैरी ब्रूक (19) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 20वें ओवर में उमरान ने 17 रन दिए, जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. लिविंगस्टोन चार छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. अब भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए 120 गेंदों में 216 रन बनाने होंगे.

नॉटिंघम : डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ट्रेंट ब्रिज में रविवार को तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया. यह टी-20 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2007 में डरबन में खेले गए टी-20 में छह विकेट पर 200 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, आवेश खान और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने धुंआधार बल्लेबाजी की, लेकिन पावरप्ले तक एक विकेट खोकर 52 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान बटलर (18) आवेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद, रॉय ने डेविड मलान के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन आठवें ओवर में उमरान की गेंद पर रॉय (27) पंत को कैच थमा बैठे, जिससे इंग्लैंड को 61 रनों पर दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए फिलिप साल्ट ने मलान का साथ दिया. इस बीच, मलान ने कुछ बाउंड्री लगाई, लेकिन 9.3 ओवर में हर्षल की गेंद पर साल्ट (8) बोल्ड हो गए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन हो गया. पांचवें स्थान पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए. वहीं, मलान ने जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ ही मलान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और चौके-छक्कों की बारिश कर दी, जिससे 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन हो गया.

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने ऋषभ पंत को टी-20 विश्व कप के अपने प्रचार वीडियो में दिया स्थान

लेकिन 16.3 ओवर में बिश्नोई ने मलान (छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 77 रन) को पंत के हाथों कैच आउट कराया, जिससे उनके और लिविंगस्टोन के बीच 43 गेंदों में 84 रन की साझेदारी भी समाप्त हो गई. अगली गेंद पर बिश्नोई ने मोईन अली को बिना खाता खोले ही चलता किया. इसके बाद, 18.5 ओवर में हर्षल ने हैरी ब्रूक (19) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 20वें ओवर में उमरान ने 17 रन दिए, जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. लिविंगस्टोन चार छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. अब भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए 120 गेंदों में 216 रन बनाने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.