मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों का पहला मैच आज मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फैमली फंक्शन के कारण पहले वनडे मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं. आज उनकी उपस्थिती में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. भारतीय टीम का लक्ष्य पहले वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने पर है. ऐसे में मैच के दौरान टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करने के लिए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे हैं.
-
Thalaiva in the house 😎
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) March 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The President of Mumbai Cricket Association, Mr. @Amolkk1976 in conversation with the Superstar @rajinikanth during the #INDvAUS game at the Wankhede 🫶#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/lvgmfL2gsp
">Thalaiva in the house 😎
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) March 17, 2023
The President of Mumbai Cricket Association, Mr. @Amolkk1976 in conversation with the Superstar @rajinikanth during the #INDvAUS game at the Wankhede 🫶#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/lvgmfL2gspThalaiva in the house 😎
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) March 17, 2023
The President of Mumbai Cricket Association, Mr. @Amolkk1976 in conversation with the Superstar @rajinikanth during the #INDvAUS game at the Wankhede 🫶#MCA #Mumbai #Cricket #IndianCricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/lvgmfL2gsp
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रजनीकांत की फोटोज पोस्ट की हैं. फोटोज में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सुपरस्टार रजनीकांत हमेशा सिंपल रहते हैं. इन फोटोज में हर बार की तरह रजनीकांत साधारण कपड़े पहने हुए हैं. वो वाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
200 रन भी नहीं बना पाई कंगारू टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने ताश की पत्तों की तरह बिखर गई और 32.2 ओवर में मात्र 188 रन का स्कोर बना पाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, वहीं टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए. भारत को अब पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में मात्र 189 रन बनाने हैं. इस मैच में भारत की गेंदबाजी और फिल्डिंग दोनों ही बहुत शानदार रही. खिलाड़ियों ने कई शानदार कैच पकड़े.
ये भी पढ़ें - Yuvraj Singh Met Rishabh Pant : चोट से उबर रहे ऋषभ से मिले युवराज, हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्ट