ETV Bharat / sports

IND VS AUS 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 321/7, ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये 103वां टेस्ट मैच है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

ND VS AUS FIRST TEST MATCH DAY TWO BORDER GAVASKAR TROPHY
IND VS AUS FIRST TEST MATCH
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू हो गया है. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के लिए शानदार रहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. रवींद्र जडेजा (66) के साथ अक्षर पटेल (52) क्रीज पर हैं.

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए. भारत के लिए जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए.

इसके जवाब में भारत ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन की शानदार पारी खेली/ वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी पांच विकेट ले चुके है. पहले पारी के आधार पर भारत के पास 144 रन की बढ़त हो चुकी है.

अक्षर पटेल का टेस्ट में दूसरा अर्धशतक
अक्षर पटेल ने 94 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. टेस्ट में पटेल का यह दूसरा अर्धशतक है. सात विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 300 रन के पार जा चुका है.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट में 18वां अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने 114 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. टेस्ट में जडेजा का यह 18वां अर्धशतक है. अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने तलवारबाजी भी की. पांच महीने बाद भारत के लिए वापसी कर रहें जडेजा ने गेंद के साथ पांच विकेट लिए और अब बल्ले के साथ भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने गुरुवार को एक विकेट लिया. उन्होंने केएल राहुल को 20 रन पर आउट किया था.

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
भारतीय खिलाड़ी भी विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्पिन के आगे टिक नहीं पाए. केवल रोहित शर्मा ने ही वीसीए में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने न केवल शानदार बल्लेबाजी की बल्कि शतक लगाकर दिखा दिया की पिच इतनी भी बुरी नहीं है जिस पर ऑस्ट्रेलिया बवाल मचा रहा है. रोहित का ये टेस्ट में 9वां शतक है.

टॉड मर्फी के फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा और आर अश्विन ने दूसरे दिन भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 41में ओवर में अश्विन ( 23 ) को टॉड मर्फी ने आउट कर दिया. अश्विन के बाद मैदान पर आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर मर्फी के आगे टिक न सकें और सात रन पर आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली ( 12 ) भी मर्फी की फिरकी में फंस गए और एलेक्स केरी को कैच थमा बैठे. कोहली के बाद आए सूर्यकुमार यादव ( 8 ) भी चलते बने. उन्हें नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया.

मार्नस लाबुशेन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली. वहीं, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 रन बनाया. तीन खिलाड़ी मैट रेनशॉ, नाथन लियोन और टॉड मर्फी पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हुए. मर्फी का ये पहला टेस्ट मैच है. गेंदबाजी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया.

हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच कुल 102 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 30 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 28 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है. लेकिन अपने घर में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. दोनों के बीच भारत की धरती पर 50 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 13 मुकाबले जीते हैं. 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं जबिक एक टाई हुआ है.

भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंदा जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : केएस भरत धोनी की तरह चौकन्ने, बड़ी फुर्ती से बिखेरते हैं गिल्लियां

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू हो गया है. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के लिए शानदार रहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. रवींद्र जडेजा (66) के साथ अक्षर पटेल (52) क्रीज पर हैं.

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए. भारत के लिए जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए.

इसके जवाब में भारत ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन की शानदार पारी खेली/ वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी पांच विकेट ले चुके है. पहले पारी के आधार पर भारत के पास 144 रन की बढ़त हो चुकी है.

अक्षर पटेल का टेस्ट में दूसरा अर्धशतक
अक्षर पटेल ने 94 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. टेस्ट में पटेल का यह दूसरा अर्धशतक है. सात विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 300 रन के पार जा चुका है.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट में 18वां अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने 114 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. टेस्ट में जडेजा का यह 18वां अर्धशतक है. अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने तलवारबाजी भी की. पांच महीने बाद भारत के लिए वापसी कर रहें जडेजा ने गेंद के साथ पांच विकेट लिए और अब बल्ले के साथ भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने गुरुवार को एक विकेट लिया. उन्होंने केएल राहुल को 20 रन पर आउट किया था.

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
भारतीय खिलाड़ी भी विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्पिन के आगे टिक नहीं पाए. केवल रोहित शर्मा ने ही वीसीए में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने न केवल शानदार बल्लेबाजी की बल्कि शतक लगाकर दिखा दिया की पिच इतनी भी बुरी नहीं है जिस पर ऑस्ट्रेलिया बवाल मचा रहा है. रोहित का ये टेस्ट में 9वां शतक है.

टॉड मर्फी के फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा और आर अश्विन ने दूसरे दिन भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 41में ओवर में अश्विन ( 23 ) को टॉड मर्फी ने आउट कर दिया. अश्विन के बाद मैदान पर आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर मर्फी के आगे टिक न सकें और सात रन पर आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली ( 12 ) भी मर्फी की फिरकी में फंस गए और एलेक्स केरी को कैच थमा बैठे. कोहली के बाद आए सूर्यकुमार यादव ( 8 ) भी चलते बने. उन्हें नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया.

मार्नस लाबुशेन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली. वहीं, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 रन बनाया. तीन खिलाड़ी मैट रेनशॉ, नाथन लियोन और टॉड मर्फी पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हुए. मर्फी का ये पहला टेस्ट मैच है. गेंदबाजी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया.

हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच कुल 102 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 30 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 28 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है. लेकिन अपने घर में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. दोनों के बीच भारत की धरती पर 50 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 13 मुकाबले जीते हैं. 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं जबिक एक टाई हुआ है.

भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंदा जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : केएस भरत धोनी की तरह चौकन्ने, बड़ी फुर्ती से बिखेरते हैं गिल्लियां

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.