नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया की टीम छह साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में गुरुवार से शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए यह महत्वपूर्ण होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में 126 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत 115 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है.
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच कुल 102 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 30 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 28 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है. लेकिन अपने घर में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. दोनों के बीच भारत की धरती पर 50 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 13 मुकाबले जीते हैं. 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं जबिक एक टाई हुआ है.
पिच रिपोर्ट
वीसीए (VCA) स्टेडियम में 2008 से टेस्ट क्रिकेट खेली जा रही है. यहां अब तक खेले गए 6 टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली है. वहीं. 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां खेला गया एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. पिच पर पहले दिन से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. सुबह हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है बाकि पूरा दिन धूप खिली रहेगी.
भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत/ इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
इसे भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने जारी किया फिटनेस अपडेट, इंस्टा स्टोरी के जरिए दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.