नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इससे पहले ही अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी और खतरनाक स्पिन गेंदबाज राशिद खान भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बाद की पुष्टी खुद टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने की है.
-
Ibrahim Zadran confirms Rashid Khan to miss 3 match T20I series against India. pic.twitter.com/82Yd7eu5FP
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ibrahim Zadran confirms Rashid Khan to miss 3 match T20I series against India. pic.twitter.com/82Yd7eu5FP
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 10, 2024Ibrahim Zadran confirms Rashid Khan to miss 3 match T20I series against India. pic.twitter.com/82Yd7eu5FP
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 10, 2024
राशिद खान हुए टी20 सीरीज से बाहर
आपको बता दें कि राशिद खान ने आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद अपनी कमर की सर्जरी करवाई थी, जिससे वो अभी पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. जब उनको टीम में शामिल किया गया था उस वक्त भी टीम उनका नाम तो था लेकिन उनके खेलने पर बोर्ड ने बी सस्पेंस रखा था. अब वो पूरी तरह से भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं.
जादरान ने की बाहर होने की पुष्टी
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि,' राशिद अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. वो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं. हम उनकी वापसी को लेकर उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द फिट हो जाएं. राशिद डॉक्टर के साथ रिहेबिलेटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस सीरीज में हमें उनकी कमी खलेगी'.
अफगानिस्तान की टी20 टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब.