ETV Bharat / sports

रोहित-रिंकू की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, 'हिटमैन' ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20I में बेंगलुरु में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का तूफान आया. रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा, वहीं, रिंकू सिंह भी फिफ्टी बनाकर नाबाद रहे. पढ़ें पूरी खबर.

rohit sharma and rinku singh
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 9:30 PM IST

बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने 22 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने टिककर खेलते हुए पहले पारी को संभाला और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 212 रन तक पहुंचा दिया.

रोहित शर्मा ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंद में 121 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 चौके जड़े. इस शतक के साथ वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. इस पारी से उन्होंने दो और रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली को पीछे छोड़कर वो टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने. साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़कर वो टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बने.

रिंकू सिंह ने बनाई फिफ्टी
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अफगान गेंदबाजों की खूब पिटाई की. रिंकू ने 39 गेंद में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 69 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने इस तरह टी20I में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया.

भारत ने 22 रन पर गंवाए 4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहले झटका लगा. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक ने यशस्वी जायसवाल को 4 रन के निजी स्कोर पर नबी के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. पिछले दोनों मैचों में नाबाद अर्धशतक जमाने वाले शिवम दुबे इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन गोल्डन चांस को भुना नहीं सके और गोल्डन डक पर फरीद अहमद का शिकार बने. एक समय पर भारत का स्कोर 4.3 ओवर में (22/4) हो गया था लेकिन इसके बाद रोहित और रिंकू ने भारतीय पारी को संभाला.

रोहित-रिंकू के बीच हुई 190 रनों की साझेदारी
भारत के 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद रोहित और रिंकू ने टीम इंडिया को संभाला. दोनों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 95 गेंद में 190 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें :-

बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने 22 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने टिककर खेलते हुए पहले पारी को संभाला और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 212 रन तक पहुंचा दिया.

रोहित शर्मा ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंद में 121 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 चौके जड़े. इस शतक के साथ वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. इस पारी से उन्होंने दो और रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली को पीछे छोड़कर वो टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने. साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गेन के रिकॉर्ड को तोड़कर वो टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बने.

रिंकू सिंह ने बनाई फिफ्टी
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अफगान गेंदबाजों की खूब पिटाई की. रिंकू ने 39 गेंद में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 69 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने इस तरह टी20I में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया.

भारत ने 22 रन पर गंवाए 4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहले झटका लगा. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक ने यशस्वी जायसवाल को 4 रन के निजी स्कोर पर नबी के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. पिछले दोनों मैचों में नाबाद अर्धशतक जमाने वाले शिवम दुबे इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन गोल्डन चांस को भुना नहीं सके और गोल्डन डक पर फरीद अहमद का शिकार बने. एक समय पर भारत का स्कोर 4.3 ओवर में (22/4) हो गया था लेकिन इसके बाद रोहित और रिंकू ने भारतीय पारी को संभाला.

रोहित-रिंकू के बीच हुई 190 रनों की साझेदारी
भारत के 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद रोहित और रिंकू ने टीम इंडिया को संभाला. दोनों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 95 गेंद में 190 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.