नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेनतीजा रहा था, जिसमें दो डेब्यू खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले श्रेयस अय्यर, जिन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, जिन्होंने टीम के लिए अंतिम दिन आखिरी तक बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहे.
लेकिन, वानखेड़े स्टेडियम में भारत को 372 रनों से अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई. एक वेबसाइट के माध्यम से यूजर्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने मैच के बारे में अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उतारी शिखर धवन की नकल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
उन्होंने कहा, "घर पर एक बेहतरीन जीत देखना बहुत अच्छा था. टेस्ट मैच के आखिरी दिन, जिस तरह से पिच हलचल कर रही थी. वह देखने वाली बात थी. जयंत यादव ने वास्तव में मुझे प्रभावित किया, जिस तरह पांचवें दिन शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए. वह काबिले तारीफ है.
इसके अलावा, यह नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रदर्शन है, जिसके कारण टीम को फायदा मिल रहा है."
जहीर ने सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और एजाज पटेल की भी तारीफ की.