ETV Bharat / sports

लगातार बारिश के कारण एक नीरस WTC फाइनल ऐसे बन सकता है रोमांचक - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया है और वो रन बनाए लेकिन 45 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करे. ये बता सकता है कि ये लड़खड़ाए नहीं और इसलिए ऑलआउट नहीं हुए.

Improvisation could still make WTC final exciting
Improvisation could still make WTC final exciting
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:52 PM IST

साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले को खत्म होने में अब दो दिन से भी कम समय बचा है और इसका सकारात्मक नतीजा निकलना कठिन माना जा रहा है.

लेकिन दोनों टीमों के कप्तान की ओर से कुछ नयापन इस मुकाबले को अभी भी दिलचस्प बना सकता है.

न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया है और वो रन बनाए लेकिन 45 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करे. ये बता सकता है कि ये लड़खड़ाए नहीं और इसलिए ऑलआउट नहीं हुए.

इसके बाद इंडिया शेष दिन या 45 ओवर बल्लेबाजी करे और छठे तथा अंतिम दिन बुधवार को 30 ओवर तक खेले. भारत करीब 300 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दे जिसके बाद 60 ओवर में प्रति ओवर पांच रन बनाना एक चुनौती होगी.

ऐसे में भारत ऑलआउट नहीं होगा और जब वो पारी घोषित करेगा तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार भी नहीं रहेगी.

साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले को खत्म होने में अब दो दिन से भी कम समय बचा है और इसका सकारात्मक नतीजा निकलना कठिन माना जा रहा है.

लेकिन दोनों टीमों के कप्तान की ओर से कुछ नयापन इस मुकाबले को अभी भी दिलचस्प बना सकता है.

न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया है और वो रन बनाए लेकिन 45 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करे. ये बता सकता है कि ये लड़खड़ाए नहीं और इसलिए ऑलआउट नहीं हुए.

इसके बाद इंडिया शेष दिन या 45 ओवर बल्लेबाजी करे और छठे तथा अंतिम दिन बुधवार को 30 ओवर तक खेले. भारत करीब 300 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दे जिसके बाद 60 ओवर में प्रति ओवर पांच रन बनाना एक चुनौती होगी.

ऐसे में भारत ऑलआउट नहीं होगा और जब वो पारी घोषित करेगा तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार भी नहीं रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.