नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट कटवा लिया है. वहीं, भारत को चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना आखिर टेस्ट मैच जीतना होगा.
-
Kagiso Rabada joins an exclusive club 🙌
— ICC (@ICC) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More on his latest six-wicket haul ➡️ https://t.co/Kitdb48U2y#WTC23 | #SAvWI pic.twitter.com/gRnqpUw3hZ
">Kagiso Rabada joins an exclusive club 🙌
— ICC (@ICC) March 3, 2023
More on his latest six-wicket haul ➡️ https://t.co/Kitdb48U2y#WTC23 | #SAvWI pic.twitter.com/gRnqpUw3hZKagiso Rabada joins an exclusive club 🙌
— ICC (@ICC) March 3, 2023
More on his latest six-wicket haul ➡️ https://t.co/Kitdb48U2y#WTC23 | #SAvWI pic.twitter.com/gRnqpUw3hZ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच 9-13 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ( Nathan Lyon ) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 136 विकेट लिये हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) 124 विकेट लेकर दूसरे सफल गेंदबाज रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 123 विकेट झटक कर तीसरे स्थान पर हैं.
इंग्लैंड के स्टूअर्ट बोर्ड 112 विकेट लेकर चौथे और साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाड़ा 100 विकेट लेकर पांचवे स्थान पर हैं. नाथन लियोन ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम 479 विकेट हैं. वो चार बार 10 विकेट ले चुके हैं. भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में नाथन ने 11 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है.
इसे भी पढ़ें- WTC 2023: ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में, यहां देखें भारत की स्थिति
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फिक्स्चर
दूसरा टेस्ट - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 8-12 मार्च
पहला टेस्ट - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च
चौथा टेस्ट - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च
दूसरा टेस्ट - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च