ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : पिछली बार श्रीलंका के गिरे थे 26 रन पर आठ, इस बार गिरे 52 रन पर नौ विकेट - 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका

आईसीसी विश्वकप 2023 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (World Cup 2023) के बीच खेला जा रहा है. मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. सोमवार को मैच में श्रीलंका की टीम 209 ( Sri Lanka team scored 209 runs) रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 8:09 PM IST

इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium in Lucknow) में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. साल 1989 में जहां श्रीलंका ने अपने आठ विकेट मात्र 26 पर खो दिए थे, वहीं लखनऊ में एक बार फिर से श्रीलंका की बल्लेबाजी कोलैप्स हो गई. टीम के एक समय एक विकेट पर 157 पर रन थे, यहीं पर दूसरा विकेट गिरा और पूरी टीम मात्र 209 रन बनाकर ही पैवेलियन वापस लौट गई. मात्र 52 रन पर ही टीम के नौ विकेट आउट हो गए.

इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच
इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच



साल 1989 में श्रीलंका ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाकिस्तान के 219 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 18 रन पर पहला और 37 रन पर दूसरा विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद एक लंबी साझेदारी हुई. विकेट कीपर हसन तिलकरत्ने और धाकड़ बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा के बीच डेढ़ सौ रन की पार्टनरशिप हुई. दो विकेट पर 187 रन बनाकर श्रीलंका की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अचानक विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो अगले केवल 26 रन में श्रीलंका ने अपनी बाकी आठ विकेट गंवा दिए. चार गेंद शेष रहते श्रीलंका की पूरी टीम 213 रन बना कर आउट हो गई और छह रन से यह मुकाबला गवां बैठी.

कुछ ही इसी तरह से सोमवार को भी इकाना स्टेडियम में हुआ. जहां श्रीलंका का पहला विकेट 125 पर दूसरा और दूसरा 157 रन पर गिरा. जिसके बाद में लगातार विकेटों का गिरना जारी रहा और मात्र 52 रन के भीतर टीम के नौ खिलाड़ी पैवेलियन लौट गई. कुल मिलाकर श्रीलंका के पीछे लखनऊ में विकेटों के पतझड़ का जो भूत पड़ा हुआ था वह 34 साल बाद फिर से जाग गया और टीम को इसका एक बार फिर से भारी नुकसान झेलना पड़ा. एक समय 300 रन के स्कोर की ओर बढ़ रही लंकाई टीम मात्र 209 पर ही ऑल आउट हो गई.

इकाना स्टेडियम
इकाना स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले में नहीं दिखाई दी भीड़ : विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में दर्शकों की रुचि कम नजर आई. मैच के शुरुआती एक घंटे में मैदान 10 प्रतिशत भी नहीं भर सका, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुरू से ही स्टैंड भरने लगे थे. पहली इनिंग की समाप्ति तक मैदान करीब 50% से अधिक भर चुका था, जबकि मैच की समाप्ति से पहले लगभग 70% दर्शक इकाना स्टेडियम में थे, माना जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट को बेचने की व्यवस्था बहुत देर से शुरू की गई इस वजह से भी दर्शक कम पहुंचे.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 14th Match AUS vs SL LIVE: ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत, वॉर्नर-मार्श क्रीज पर मौजूद

यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: बिना बदलाव जीत के लिए मैदान में उतरेगी टीम, धर्मशाला आउटफील्ड में पेच, बदलनी होगी डाइविंग तकनीक: कैप्टन बावुमा

इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium in Lucknow) में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. साल 1989 में जहां श्रीलंका ने अपने आठ विकेट मात्र 26 पर खो दिए थे, वहीं लखनऊ में एक बार फिर से श्रीलंका की बल्लेबाजी कोलैप्स हो गई. टीम के एक समय एक विकेट पर 157 पर रन थे, यहीं पर दूसरा विकेट गिरा और पूरी टीम मात्र 209 रन बनाकर ही पैवेलियन वापस लौट गई. मात्र 52 रन पर ही टीम के नौ विकेट आउट हो गए.

इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच
इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच



साल 1989 में श्रीलंका ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाकिस्तान के 219 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 18 रन पर पहला और 37 रन पर दूसरा विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद एक लंबी साझेदारी हुई. विकेट कीपर हसन तिलकरत्ने और धाकड़ बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा के बीच डेढ़ सौ रन की पार्टनरशिप हुई. दो विकेट पर 187 रन बनाकर श्रीलंका की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अचानक विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो अगले केवल 26 रन में श्रीलंका ने अपनी बाकी आठ विकेट गंवा दिए. चार गेंद शेष रहते श्रीलंका की पूरी टीम 213 रन बना कर आउट हो गई और छह रन से यह मुकाबला गवां बैठी.

कुछ ही इसी तरह से सोमवार को भी इकाना स्टेडियम में हुआ. जहां श्रीलंका का पहला विकेट 125 पर दूसरा और दूसरा 157 रन पर गिरा. जिसके बाद में लगातार विकेटों का गिरना जारी रहा और मात्र 52 रन के भीतर टीम के नौ खिलाड़ी पैवेलियन लौट गई. कुल मिलाकर श्रीलंका के पीछे लखनऊ में विकेटों के पतझड़ का जो भूत पड़ा हुआ था वह 34 साल बाद फिर से जाग गया और टीम को इसका एक बार फिर से भारी नुकसान झेलना पड़ा. एक समय 300 रन के स्कोर की ओर बढ़ रही लंकाई टीम मात्र 209 पर ही ऑल आउट हो गई.

इकाना स्टेडियम
इकाना स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले में नहीं दिखाई दी भीड़ : विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में दर्शकों की रुचि कम नजर आई. मैच के शुरुआती एक घंटे में मैदान 10 प्रतिशत भी नहीं भर सका, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुरू से ही स्टैंड भरने लगे थे. पहली इनिंग की समाप्ति तक मैदान करीब 50% से अधिक भर चुका था, जबकि मैच की समाप्ति से पहले लगभग 70% दर्शक इकाना स्टेडियम में थे, माना जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट को बेचने की व्यवस्था बहुत देर से शुरू की गई इस वजह से भी दर्शक कम पहुंचे.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 14th Match AUS vs SL LIVE: ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत, वॉर्नर-मार्श क्रीज पर मौजूद

यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: बिना बदलाव जीत के लिए मैदान में उतरेगी टीम, धर्मशाला आउटफील्ड में पेच, बदलनी होगी डाइविंग तकनीक: कैप्टन बावुमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.