ETV Bharat / sports

World Cup 2023 ENG vs AFG: इंग्लैंड से दिल्ली में होगी अफगानिस्तान की भिड़त, जानें क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 13वां मैच आज खेला जाने वाला है. दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम की रनों से भरपूर पिच पर अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए ये काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है. अफगानिस्तान इस मैच में लगातार 2 हार के बाद उतर रही है.

ENG vs AFG
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज दोपहर 2 बजे से होने वाला है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथ में होने वाली है. ये मैच अफगानिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है उसे अब तक विश्व कप के अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब उसके लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.

इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं जिसमें से उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी तो वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से धूल चटाई थी. एक बार फिर इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद अहम खिलाड़ी होंगे.

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 वनडे मैच खेले गए हैं. इन दोनों मैचों के दौरान अफगानिस्तान की टीम बौनी साबित हुई है. इंग्लैंड ने दोनों मैचों में अफगानिस्तान पर जीत हासिल की है. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 2015 में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट हराया था जबिक 2019 ने खेले गए दूसरे वनडे मैच में 150 रनों से मात दी थी.

मैच के जुड़ी कुछ हम बातें

  • इंग्लैंड की टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद है. जबकि अफगानिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में 9वें नंबर पर है.
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है और बल्लेबाजों के लिए मददगार है. यहां छोटा मैदान होने के चलते बाउंड्री ज्यादा लगतीं हैं.
  • मौसम इस मैच में साफ रहेगा. बरिश की कोई भी संभावना नहीं हैं ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा.
ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत-पाक मैच में लगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बंपर लॉटरी, जनिए कितने करोड़ लोगों ने देखी लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज दोपहर 2 बजे से होने वाला है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथ में होने वाली है. ये मैच अफगानिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है उसे अब तक विश्व कप के अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब उसके लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.

इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं जिसमें से उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी तो वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से धूल चटाई थी. एक बार फिर इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद अहम खिलाड़ी होंगे.

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 वनडे मैच खेले गए हैं. इन दोनों मैचों के दौरान अफगानिस्तान की टीम बौनी साबित हुई है. इंग्लैंड ने दोनों मैचों में अफगानिस्तान पर जीत हासिल की है. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 2015 में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट हराया था जबिक 2019 ने खेले गए दूसरे वनडे मैच में 150 रनों से मात दी थी.

मैच के जुड़ी कुछ हम बातें

  • इंग्लैंड की टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद है. जबकि अफगानिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में 9वें नंबर पर है.
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है और बल्लेबाजों के लिए मददगार है. यहां छोटा मैदान होने के चलते बाउंड्री ज्यादा लगतीं हैं.
  • मौसम इस मैच में साफ रहेगा. बरिश की कोई भी संभावना नहीं हैं ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा.
ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत-पाक मैच में लगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बंपर लॉटरी, जनिए कितने करोड़ लोगों ने देखी लाइव स्ट्रीमिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.