श्रीलंका द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में आसानी से हासिल करते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श (52) और जोश इंग्लिश (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ग्लेन मेक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस क्रमश: 31 और 20 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट अपने नाम किए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में 3 मैचों के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की.
World Cup 2023 14th Match AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
Published : Oct 16, 2023, 12:35 PM IST
|Updated : Oct 16, 2023, 10:53 PM IST
22:02 October 16
AUS vs SL Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच
21:02 October 16
AUS vs SL Live Updates : 29वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 29वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन को 40 रन के निजी स्कोर पर चमिका करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया. 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (158/4)
20:56 October 16
AUS vs SL Live Updates : जॉश इंग्लिस ने जड़ा मेडन वर्ल्ड कप अर्धशतक
-
Fifty for Josh Inglis! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Fifty for Josh Inglis! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023Fifty for Josh Inglis! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने 46 गेंद का सामना करते हुए अपना मेडन विश्व कप शतक किया पूरा. इस शानदार पारी में वो अब तक 5 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
20:04 October 16
AUS vs SL Live Updates : 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (89/3)
19:54 October 16
AUS vs SL Live Updates : मिचेल मार्श ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
A 39-ball fifty for Mitch Marsh #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A 39-ball fifty for Mitch Marsh #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023A 39-ball fifty for Mitch Marsh #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 39 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. मार्श का विश्व कप में यह मेडन अर्धशतक है. मार्श अपनी इस पारी में अब तक 9 चौके जड़ चुके हैं.
19:12 October 16
AUS vs SL Live Updates : चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगे 2 झटके
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को 11 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (24/2)
18:59 October 16
AUS vs SL Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू, पहले ओवर में आए 15 रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने फेंका. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले ओवर में ही 15 रन ठोक दिए. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (15/0)
18:04 October 16
AUS vs SL Live Updates : 43.3 ओवर में 209 के स्कोर पर ऑलआउट हुआ श्रीलंका
-
Sri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It's our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96Xe
">Sri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
It's our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96XeSri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
It's our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96Xe
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. श्रीलंका का पहला विकेट 21.4 ओवर पर गिरा था, उस समय स्कोर (125/1) था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 43.3 ओवर में ऑलआउट हो गई. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल परेरा ने क्रमश: 61 और 78 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए 50 ओवर में 210 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.
17:51 October 16
AUS vs SL Live Updates : 41वें ओवर में श्रीलंका को लगा 9वां झटका
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 41वें ओवर की 5वीं गेद पर लाहिरू कुमारा को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 41 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (204/9)
17:44 October 16
AUS vs SL Live Updates : 40वें ओवर में श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा ने 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर महीश थीक्षाना को शून्य के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (199/8)
17:24 October 16
श्रीलंका को लगा छठा झटका
श्रीलंका की टीम ने 35वें ओवर में डुनिथ वेलालागे के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. वेलालागे 2 रन बनाकर पैट कमिंस के थ्रो पर रन आउट हो गए.
17:11 October 16
बारिश के बाद खेल हुआ शुरू- आते ही श्रीलंका को लगा पांचवा झटाक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू होते ही श्रीलंका को पांचवा झटका दे दिया है. श्रीलंका ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को 7 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है.
16:42 October 16
श्रीलंका की पारी में बारिश ने डाला खलल - रुका मैच
श्रीलंका की पारी के 33वें ओवर में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दे दी, जिसके चलते मैच रुक गया. 32.1 ओवर में श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं.
16:30 October 16
श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट
श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिए हैं. अब श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा का विकेट भी 8 रनों के स्कोर पर खो दिया है. टीम का स्कोर 30 ओवर के खत्म होने के बाद (166/4) है.
16:17 October 16
श्रीलंका को लगा तीसरा झटका
श्रीलंका की टीम ने 28वें ओवर में कुसल मेंडिस के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. मेंडिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एजम जम्पा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
16:08 October 16
श्रीलंका का लगा दूसरा झटका
श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लग गया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाजी कुसल परेरा को आउट कर दिया है. परेरा ने 78 रन बनाए.
15:48 October 16
श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका की टीम को पहला झटका 22वें ओवर की चौथी गेंद पर पथुम निसांका के रूप में लगा है. वो 61 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए.
15:31 October 16
श्रीलंका के पूरे हुए 100 रन
श्रीलंका की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस समय श्रीलंका के लिए पथुम निसांका 47 और कुसल परेरा 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14:52 October 16
श्रीलंका के 10 ओवर में बनाए 51 रन
श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना विकेट खोए 10 ओवर में 51 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका 27 और कुसल परेरा 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14:01 October 16
श्रीलंका की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बना 1 रन
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पथुम निसांका और कुसल परेरा ने की है जबिक ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरूआत मिचेल स्टार्क ने की है. श्रीलंका ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए 1 रन बना लिया है.
14:01 October 16
श्रीलंका की प्लेइंग 11
-
Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
14:01 October 16
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
13:39 October 16
श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले गेंदबाजी
12:13 October 16
World Cup 2023 14th Match AUS vs SL LIVE Updates
-
Both Australia and Sri Lanka look to get their first win of #CWC23 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who takes home the points in Lucknow?#AUSvSL pic.twitter.com/q7S7NuHJzi
">Both Australia and Sri Lanka look to get their first win of #CWC23 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
Who takes home the points in Lucknow?#AUSvSL pic.twitter.com/q7S7NuHJziBoth Australia and Sri Lanka look to get their first win of #CWC23 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
Who takes home the points in Lucknow?#AUSvSL pic.twitter.com/q7S7NuHJzi
लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच का टॉस 1.30 मिनट पर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, श्रीलंका की कमाल कुसल मेंडिस के हाथों में होगी. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए ये मैच बेहद जरूरी है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमों विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मैच खेले हैं और दोनों ही टीमें अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं. इस समय आईसीसी वनडे रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग 4 है जबकि श्रीलंका की रैंकिंग 7 है.
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के हेड टू हेड
कुल मैच - 102
ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 63
श्रीलंका ने जीते - 35
बेनतीजा - 4
22:02 October 16
AUS vs SL Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच
श्रीलंका द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में आसानी से हासिल करते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श (52) और जोश इंग्लिश (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ग्लेन मेक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस क्रमश: 31 और 20 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट अपने नाम किए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में 3 मैचों के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की.
21:02 October 16
AUS vs SL Live Updates : 29वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 29वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन को 40 रन के निजी स्कोर पर चमिका करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया. 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (158/4)
20:56 October 16
AUS vs SL Live Updates : जॉश इंग्लिस ने जड़ा मेडन वर्ल्ड कप अर्धशतक
-
Fifty for Josh Inglis! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Fifty for Josh Inglis! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023Fifty for Josh Inglis! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने 46 गेंद का सामना करते हुए अपना मेडन विश्व कप शतक किया पूरा. इस शानदार पारी में वो अब तक 5 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
20:04 October 16
AUS vs SL Live Updates : 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (89/3)
19:54 October 16
AUS vs SL Live Updates : मिचेल मार्श ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
A 39-ball fifty for Mitch Marsh #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A 39-ball fifty for Mitch Marsh #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023A 39-ball fifty for Mitch Marsh #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 39 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. मार्श का विश्व कप में यह मेडन अर्धशतक है. मार्श अपनी इस पारी में अब तक 9 चौके जड़ चुके हैं.
19:12 October 16
AUS vs SL Live Updates : चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगे 2 झटके
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को 11 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (24/2)
18:59 October 16
AUS vs SL Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू, पहले ओवर में आए 15 रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने फेंका. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले ओवर में ही 15 रन ठोक दिए. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (15/0)
18:04 October 16
AUS vs SL Live Updates : 43.3 ओवर में 209 के स्कोर पर ऑलआउट हुआ श्रीलंका
-
Sri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It's our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96Xe
">Sri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
It's our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96XeSri Lanka bowled out for 209.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
It's our time to defend with all our might!#LankanLions #SLvAUS #CWC23 pic.twitter.com/mO36oS96Xe
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. श्रीलंका का पहला विकेट 21.4 ओवर पर गिरा था, उस समय स्कोर (125/1) था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 43.3 ओवर में ऑलआउट हो गई. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल परेरा ने क्रमश: 61 और 78 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए 50 ओवर में 210 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.
17:51 October 16
AUS vs SL Live Updates : 41वें ओवर में श्रीलंका को लगा 9वां झटका
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 41वें ओवर की 5वीं गेद पर लाहिरू कुमारा को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 41 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (204/9)
17:44 October 16
AUS vs SL Live Updates : 40वें ओवर में श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा ने 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर महीश थीक्षाना को शून्य के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (199/8)
17:24 October 16
श्रीलंका को लगा छठा झटका
श्रीलंका की टीम ने 35वें ओवर में डुनिथ वेलालागे के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. वेलालागे 2 रन बनाकर पैट कमिंस के थ्रो पर रन आउट हो गए.
17:11 October 16
बारिश के बाद खेल हुआ शुरू- आते ही श्रीलंका को लगा पांचवा झटाक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू होते ही श्रीलंका को पांचवा झटका दे दिया है. श्रीलंका ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को 7 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है.
16:42 October 16
श्रीलंका की पारी में बारिश ने डाला खलल - रुका मैच
श्रीलंका की पारी के 33वें ओवर में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दे दी, जिसके चलते मैच रुक गया. 32.1 ओवर में श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं.
16:30 October 16
श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट
श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिए हैं. अब श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा का विकेट भी 8 रनों के स्कोर पर खो दिया है. टीम का स्कोर 30 ओवर के खत्म होने के बाद (166/4) है.
16:17 October 16
श्रीलंका को लगा तीसरा झटका
श्रीलंका की टीम ने 28वें ओवर में कुसल मेंडिस के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. मेंडिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एजम जम्पा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
16:08 October 16
श्रीलंका का लगा दूसरा झटका
श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लग गया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाजी कुसल परेरा को आउट कर दिया है. परेरा ने 78 रन बनाए.
15:48 October 16
श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका की टीम को पहला झटका 22वें ओवर की चौथी गेंद पर पथुम निसांका के रूप में लगा है. वो 61 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए.
15:31 October 16
श्रीलंका के पूरे हुए 100 रन
श्रीलंका की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस समय श्रीलंका के लिए पथुम निसांका 47 और कुसल परेरा 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14:52 October 16
श्रीलंका के 10 ओवर में बनाए 51 रन
श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना विकेट खोए 10 ओवर में 51 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका 27 और कुसल परेरा 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14:01 October 16
श्रीलंका की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बना 1 रन
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पथुम निसांका और कुसल परेरा ने की है जबिक ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरूआत मिचेल स्टार्क ने की है. श्रीलंका ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए 1 रन बना लिया है.
14:01 October 16
श्रीलंका की प्लेइंग 11
-
Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
14:01 October 16
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
13:39 October 16
श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले गेंदबाजी
12:13 October 16
World Cup 2023 14th Match AUS vs SL LIVE Updates
-
Both Australia and Sri Lanka look to get their first win of #CWC23 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who takes home the points in Lucknow?#AUSvSL pic.twitter.com/q7S7NuHJzi
">Both Australia and Sri Lanka look to get their first win of #CWC23 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
Who takes home the points in Lucknow?#AUSvSL pic.twitter.com/q7S7NuHJziBoth Australia and Sri Lanka look to get their first win of #CWC23 🏏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
Who takes home the points in Lucknow?#AUSvSL pic.twitter.com/q7S7NuHJzi
लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच का टॉस 1.30 मिनट पर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, श्रीलंका की कमाल कुसल मेंडिस के हाथों में होगी. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए ये मैच बेहद जरूरी है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमों विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मैच खेले हैं और दोनों ही टीमें अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं. इस समय आईसीसी वनडे रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग 4 है जबकि श्रीलंका की रैंकिंग 7 है.
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के हेड टू हेड
कुल मैच - 102
ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 63
श्रीलंका ने जीते - 35
बेनतीजा - 4