चेन्नई : विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की बीच विश्व कप का 18वां मुकाबला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की है. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी किरकिरी भी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को अपने चौथे मैच में 68 रन से हराया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान पांचवें और ऑस्ट्रेलिया चौथे पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की 35 ओवर तक जमकर पिटाई की.
-
Waqar Younis said, "I'm a half Aussie, don't just call me a Pakistani". pic.twitter.com/BTErh7D66z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Waqar Younis said, "I'm a half Aussie, don't just call me a Pakistani". pic.twitter.com/BTErh7D66z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023Waqar Younis said, "I'm a half Aussie, don't just call me a Pakistani". pic.twitter.com/BTErh7D66z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023
पाकिस्तान की इस हार के बाद वकार युनुस की टिप्पणी खूब वायरल हो रही है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तानी मत कहिए मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं. मैच के बाद के कार्यक्रम में उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर यह टिप्पणी की. आपको बता दें कि वकार युनुस की शादी ऑस्ट्रेलिया में हुई है. जो पाकिस्तानी मूल की ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टर है. दोनों के दो बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे हैं.
वकार युनुस पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और अभी विश्व कप 2023 में कमेंटेटर के तौर पर भारत में हैं. वकार ने पाकिस्तान की तरफ से 87 टेस्ट मैच और 262 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 373 और 416 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवर में 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 400 से ज्यादा रन बनाएगी. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में वापसी की. जवाब में पाकिस्तान 45.3 ओवरो में 305 रन पर ऑल आउट हो गई.