नई दिल्ली : महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 के टूर्नामेंट के 8वें सीजन में भारतीय टीम अपना पूरा जोर आजमा रही है. साउथ अफ्रीका में चल रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीतने के पूरे प्रयास में जुटी है. इस टूर्नामेंट में 5 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया से भारतीय महिला टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला होगा. यह मैच केप टाउन में न्यूलैंड्स स्टेडियम में शाम 6.30 बजे गुरुवार 23 फरवरी को खेला जाएगा. आइए इस इवेंट में 2009 से लेकर 2020 तक कौनसी टीम सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीती हैं. ऑस्ट्रेलिया के अलावा 7वें सीजन तक एक-एक बार महिला टी20 वर्ल्डकप चैंपियन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज रही है.
विमेंस टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-2 के चार में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल तक के सफर को तय किया है. 3 मैचों में इंडिया टीम पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को मात देकर यहां तक पहुंची है. अब सेमीफाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया से सामना होना है. ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप-1 के सभी 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुची है. महिला टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 2009 से हुई थी, जिसके फाइनल में न्यूजीलैंड को हारकर इंग्लैंड चैंपियन बन गया था. इस टूर्नामेंट को 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 वर्ल्डकप में पांच बार चैंपियन बनी हैं.
भारत ने 2016 में महिला टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी की थी, जिसका फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डंस ग्राउंड में खेला गया था. इसमें वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इस खिताब को जीता है. वहीं, टीम इंडिया अभी तक एक बार भी इस खिताब को नहीं जीत पाई हैं. लेकिन 2020 में इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम उपविजेता रही है और तीसरी बार सेमीफाइनल खेलने जा रही है.
पढ़ें- Womens T20 World Cup: इंग्लैंड की पाक पर धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत