पल्लेकेले : अफगानिस्तान (Afganistan) के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने बुधवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार शतक (162) बनाकर अपने देश की ओर से 50 ओवर के प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जादरान ने 162 रन की शानदार पारी में 138 गेंदों का सामना किया. उन्होंने पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज ने 39वें ओवर में 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
उन्होंने 38 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम को 313 रन तक पहुंचाया. लेकिन जादरान की ये पारी अफगानिस्तान के काम नहीं आ सकी और श्रीलंका ने मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाज ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मोहम्मद शहजाद के नाबाद 131 रन को पछाड़ते हुए वनडे मैचों में अफगानिस्तान के खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा. जादरान आठ वनडे पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं. वो वनडे में अफगानिस्तान के संयुक्त-तीसरे सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें- Tunisia VS France : बड़ा उलटफेर, ट्यूनीशिया ने मौजूदा चैंपियन फ्रांस को 1-0 से हराया
20 वर्षीय खिलाड़ी ने 8 एकदिवसीय मैचों में बल्ले से 61.85 की औसत से 433 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने प्रत्येक पचास से अधिक स्कोर को शतक में परिवर्तित किया है. अफगानिस्तान ने इस श्रृंखला के पहले वनडे में जीत के साथ भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
(आईएएनएस)