नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जाता है. इस 20 ओवर के फॉर्मेट में बल्लेबाजों के पास पूरी फ्रीडम होती है कि वो खुलकर बल्लेबाजी कर सके, इसलिए आपको टी20 मैचों में अक्सर चौके-छक्कों की बरसात देखने के लिए मिलती है. बल्लेबाजी अपनी तूफानी खेल के चलते अक्सर बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं लेकिन इन पर आखिरी में गेंदबाज ही लगाम लगाते हैं.
-
Arshdeep Singh leads the T20I bowling chart this year thus far.#IndianCricketTeam #ArshdeepSingh #CricTracker pic.twitter.com/ywvUC8QsFD
— CricTracker (@Cricketracker) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Arshdeep Singh leads the T20I bowling chart this year thus far.#IndianCricketTeam #ArshdeepSingh #CricTracker pic.twitter.com/ywvUC8QsFD
— CricTracker (@Cricketracker) December 5, 2023Arshdeep Singh leads the T20I bowling chart this year thus far.#IndianCricketTeam #ArshdeepSingh #CricTracker pic.twitter.com/ywvUC8QsFD
— CricTracker (@Cricketracker) December 5, 2023
इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है उन्हें खूब छक्के-चौके लगते हैं लेकिन वो हार नहीं मानते और बस एक गेंद में बल्लेबाजों को धराशाही कर देते हैं. तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 2023 में टी20 मैचों में सबसे विकेट अपने नाम किए हैं.
1 - अर्शदीप सिंह - इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मौजूद हैं. उन्होंने 2023 में टी20 फॉर्मेट में दुनिया भर में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह ने 19 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं.
2 - रवि बिश्नोई - भारतीय टीम के युवा लेग स्पिन साल 2023 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किए थे.
3 - तस्कीन अहमद - बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहम साल 2023 में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 टी20 मैचों में 16 विकेट झटके हैं.
4 - ईश सोढ़ी - इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी मौजूद हैं. वो साल 2023 में टी20 फॉर्मेट के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाजी है. उनके नाम 13 टी20 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं.
5 - शाकिब अल हसन - बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके वाले दुनिया के पांचवे गेंदबाज है. उनके नाम 8 मैचों में 12 विकेट दर्ज हैं.