नई दिल्ली: इंडियन महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बावजूद भी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हरमन टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बन गई हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 101 टी20 मैचों की कप्तानी की है.
-
बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम#HarmanpreetKaur | #MegLanning | #INDvENG | #CricTracker pic.twitter.com/hvz8WZ5Rxx
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम#HarmanpreetKaur | #MegLanning | #INDvENG | #CricTracker pic.twitter.com/hvz8WZ5Rxx
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) December 7, 2023बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम#HarmanpreetKaur | #MegLanning | #INDvENG | #CricTracker pic.twitter.com/hvz8WZ5Rxx
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) December 7, 2023
हरमनप्रीत कौर ने मैग लैनिंग को दी मात
इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है. लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 टी20 मैचों में कप्तानी की है. अब हरमन 101 टी20 मैचों में कप्तानी करने के साथ उनसे आगे निकल गईं है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लट एडवर्ड्स हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 93 मैचों में कप्तानी की है.
हरमन की कप्तानी में टीम इंडिया ने 101 मैचों में से 57 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 39 मैचों में उन्हें हार मिली है. इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा है. इसके अलावा बतौर इंडियन प्लेयर हरमनप्रीत ने 156 टी20 मैचों की 141 पारियों में 1 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 3180 रन बनाए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को हुए मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए डेनिएल व्याट के 75 रन और नेट साइवर-ब्रंट के 77 रन रनों की मदद से 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 197 रन बनाए. भारत की टीम 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई और 38 रनों से मैच हार गई. इस मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे. हरमन के बल्ले से इस मैच में कुल 26 रन निकले थे.