देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी टी-20) के तीसरे और आखिरी दिन लीग का 8वां मैच अर्बन राइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बन राइजर्स हैदराबाद के सामने 194 का लक्ष्य दिया. लेकिन आखिरी ओवर तक चले मैच में अर्बन राइजर्स हैदराबाद केवल एक रन से हार गया.
अर्बन राइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात जायंट्स को तीसरे ओवर में ही झटका लगा. जब जैक्स कैलिस को क्रिस मपोफू ने 9 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद, क्रिस गेल और रिचर्ड लेवी ने खेल को संभाला और 69 रन जोड़े. लेकिन आठवें ओवर में लेवी को 49 रन पर स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट कर दिया.
इसके बाद तीन और विकेट (केविन ओब्रायन 18 रन, क्रिस गेल 29 रन और सीकुगे प्रसन्ना 12 रन) के नुकसान ने गुजरात जायंट्स को अनिश्चित स्थिति में डाल दिया. लेकिन ध्रुव रावल ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 23 गेंदों पर 29 रन बनाए. जबकि रजत भाटिया ने 20 गेंदों पर 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके प्रयासों ने सामूहिक रूप से गुजरात जायंट्स को 193/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. अर्बन राइजर्स हैदराबाद की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने 28 रन देकर 2 विकेट झटके. क्रिस मपोफू, जेरोम टेलर और देवेन्द्र बिशू ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में मूकबधिर छात्रों ने देखा T-20 मैच, खिले चेहरे, लीग के CEO ने किया चीयर अप
हैदराबाद को लगा दूसरे ओवर में झटका: 194 रनों का पीछा करने उतरी अर्बन राइजर्स हैदराबाद को दूसरे ही ओवर में पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा. एस श्रीसंत के दूसरे ओवर में मार्टिन गप्टिल एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ड्वेन स्मिथ और गुरकीरत सिंह मान ने मजबूत साझेदारी बनाई. इसके बाद ड्वेन 50 रन बनाकर आउट हुए. कुछ गेंदों के बाद गुरकीरत भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान सुरेश रैना आए लेकिन 13 रन बनाकर सुलेमान बेन की गेंद पर आउट हो गए.
पीटर ट्रेगो ने खेली धमाकेदार पारी: इसके बाद पीटर ट्रेगो ने जवाबी हमला शुरू किया. जिन्होंने मात्र 25 गेंदों पर 59 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल थे. मैच के आखिरी ओवर में एस श्रीसंत को 12 रनों का बचाव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि ट्रेगो अभी भी क्रीज पर थे. ओवर की पहली गेंद बाउंड्री के लिए गई. लेकिन अगली ही गेंद पर श्रीसंत ने जवाब में ट्रेगो को लॉग-ऑन पर कैच आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर छह रनों की जरूरत थी. जेरोम टेलर केवल एक चौका लगाने में सफल रहे. जिसके परिणामस्वरूप अर्बन राइजर्स हैदराबाद केवल एक रन से हार गया. गुजरात जायंट्स की तरफ से सुलेमान बेन और एस श्रीसंत ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा और सीकुगे प्रसन्ना ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ेंः LLC T-20 चैंपियनशिप: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रनों से हराया, चैडविक से जड़ा शतक