ETV Bharat / sports

Gautam Gambhir on MS Dhoni: गौतम का 'गंभीर' बयान, धोनी की कप्तानी पर उठाई उंगली - गौतम गंभीर ने दिया धोनी पर बयान

Gautam Gambhir on MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि धोनी अगर कप्तान नहीं होते तो वो कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते थे. उन्होंने कई सारी ट्रॉफियां तो जीती हैं लेकिन इसका व्यक्तिगत नुकसान उन्हें हुआ है. गंभीर ने धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर भी बड़ी बात कही है...

Gautam Gambhir MS Dhoni
गौतम गंभीर एमएस धोनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गंभीर अक्सर धोनी को लेकर बोलते रहते हैं और उन्होंने कई मौकों पर खुलकर धोनी की बगावत भी की है. गंभीर ने एशिया कप फाइनल के दौरान धोनी को लेकर बात की और कहा कि, ये सौभाग्य की बात है कि धोनी पहले बल्लेबाज थे फिर विकेटकीपर थे. इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि धोनी को उनकी कप्तानी का नुकसान हुआ है.

धोनी ने रनों का दिया बलिदान
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, धोनी कप्तानी के कारण वो हासिल नहीं कर पाए जो वो कर सकते थे. वो कप्तान नहीं होते तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते और बल्ले से कई ज्यादा रन बनाकर बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे. कप्तान के तौर पर उनके पास ट्रॉफियां तो हैं लेकिन रिकॉर्ड्स नहीं हैं. बतौर कप्तान आपको खुद से पहले टीम को रखना पड़ता है ऐसे में आप बल्लेबाज के तौर पर भी पीछे रह जाते हैं. उन्होंने ट्रॉफियां जीत लीं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर रनों का बलिदान दे दिया.

  • Gambhir said "Earlier wicket-keepers, who were keepers first & then batters in India - It was a blessing for Indian cricket we got Dhoni, wicket-keeper batter who could win you matches at No.7". [Star Sports] pic.twitter.com/hfKabT6MHP

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धोनी के पास था पावर गेम
गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि, भारतीय टीम के लिए ये आशीर्वाद था कि धोनी जैसा खिलाड़ी हमारे पास था. पहले के खिलाड़ी सबसे पहले विकेटकीपर होते थे उसके बाद बल्लेबाज, लेकिन धोनी पहले बल्लेबाज थे बाद में विकेटकीपर. वो ऐसे विकेटकीपर थे जो नंबर 7 पर आकर आपको मैच जिता सकते थे. क्योंकि धोनी के पास पावर गेम था.

आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल हैं. धोनी ने भारत की टीम को टेस्ट में भी नंबर 1 बनाया था. धोनी भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और सफल कप्तानों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें : Mohammed Siraj Interview: धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सिराज को आया मैजिक याद, पुराने समय के बारे में कुलदीप को बताई बड़ी बात

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गंभीर अक्सर धोनी को लेकर बोलते रहते हैं और उन्होंने कई मौकों पर खुलकर धोनी की बगावत भी की है. गंभीर ने एशिया कप फाइनल के दौरान धोनी को लेकर बात की और कहा कि, ये सौभाग्य की बात है कि धोनी पहले बल्लेबाज थे फिर विकेटकीपर थे. इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि धोनी को उनकी कप्तानी का नुकसान हुआ है.

धोनी ने रनों का दिया बलिदान
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, धोनी कप्तानी के कारण वो हासिल नहीं कर पाए जो वो कर सकते थे. वो कप्तान नहीं होते तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते और बल्ले से कई ज्यादा रन बनाकर बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे. कप्तान के तौर पर उनके पास ट्रॉफियां तो हैं लेकिन रिकॉर्ड्स नहीं हैं. बतौर कप्तान आपको खुद से पहले टीम को रखना पड़ता है ऐसे में आप बल्लेबाज के तौर पर भी पीछे रह जाते हैं. उन्होंने ट्रॉफियां जीत लीं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर रनों का बलिदान दे दिया.

  • Gambhir said "Earlier wicket-keepers, who were keepers first & then batters in India - It was a blessing for Indian cricket we got Dhoni, wicket-keeper batter who could win you matches at No.7". [Star Sports] pic.twitter.com/hfKabT6MHP

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धोनी के पास था पावर गेम
गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि, भारतीय टीम के लिए ये आशीर्वाद था कि धोनी जैसा खिलाड़ी हमारे पास था. पहले के खिलाड़ी सबसे पहले विकेटकीपर होते थे उसके बाद बल्लेबाज, लेकिन धोनी पहले बल्लेबाज थे बाद में विकेटकीपर. वो ऐसे विकेटकीपर थे जो नंबर 7 पर आकर आपको मैच जिता सकते थे. क्योंकि धोनी के पास पावर गेम था.

आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल हैं. धोनी ने भारत की टीम को टेस्ट में भी नंबर 1 बनाया था. धोनी भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और सफल कप्तानों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें : Mohammed Siraj Interview: धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सिराज को आया मैजिक याद, पुराने समय के बारे में कुलदीप को बताई बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.