ETV Bharat / sports

पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी साहिबा, हरिहरन बीसीसीआई अंपायरों की उपसमिति में - divyang cricket committee

समितियों का निर्धारण कोलकाता में इस महीने की शुरूआत में हुई बोर्ड की 90वीं एजीएम में किया गया. बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये भी समिति बनाई है. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव रवि चौहान इस समिति के सदस्य हैं.

Former International Match Officer Sahiba, Hariharan in BCCI Umpires Sub-Committee
Former International Match Officer Sahiba, Hariharan in BCCI Umpires Sub-Committee
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी अमीश साहिबा , कृष्णा हरिहरन और सुधीर असनानी को बीसीसीआई ने अंपायरों की तीन सदस्यीय उपसमिति में शामिल किया है.

समितियों का निर्धारण कोलकाता में इस महीने की शुरूआत में हुई बोर्ड की 90वीं एजीएम में किया गया. बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये भी समिति बनाई है. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव रवि चौहान इस समिति के सदस्य हैं.

पूर्व टेस्ट स्पिनर रघुराम भट और बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारी प्रबीर चक्रवर्ती दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति का हिस्सा हैं. डीडीसीए के विकास कत्याल सीनियर टूर्नामेंट समिति में हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI CMO ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया

दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति:

अमिताभ विजयवर्गीय, जयेंद्र सहगल, रघुराम भट, प्रबीर चक्रवर्ती और हरि नारायण पुजारी

सीनियर टूर्नामेंट समिति:

विशाल जगोता, विकास कत्याल, राजेश गरसोंडिया, सुरेंद्र शेवाले, लालरोथुआमा

अंपायर समिति:

अमीश साहिबा, कृष्णा हरिहरन, सुधीर असनानी

दिव्यांग क्रिकेट समिति:

रविकांत चौहान, सुमित जैन, महंतेष के

नई दिल्ली: पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी अमीश साहिबा , कृष्णा हरिहरन और सुधीर असनानी को बीसीसीआई ने अंपायरों की तीन सदस्यीय उपसमिति में शामिल किया है.

समितियों का निर्धारण कोलकाता में इस महीने की शुरूआत में हुई बोर्ड की 90वीं एजीएम में किया गया. बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये भी समिति बनाई है. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव रवि चौहान इस समिति के सदस्य हैं.

पूर्व टेस्ट स्पिनर रघुराम भट और बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारी प्रबीर चक्रवर्ती दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति का हिस्सा हैं. डीडीसीए के विकास कत्याल सीनियर टूर्नामेंट समिति में हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI CMO ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया

दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति:

अमिताभ विजयवर्गीय, जयेंद्र सहगल, रघुराम भट, प्रबीर चक्रवर्ती और हरि नारायण पुजारी

सीनियर टूर्नामेंट समिति:

विशाल जगोता, विकास कत्याल, राजेश गरसोंडिया, सुरेंद्र शेवाले, लालरोथुआमा

अंपायर समिति:

अमीश साहिबा, कृष्णा हरिहरन, सुधीर असनानी

दिव्यांग क्रिकेट समिति:

रविकांत चौहान, सुमित जैन, महंतेष के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.