ETV Bharat / sports

Yuvraj Singh Wife Hazel : हेजल को इंप्रेस करने में युवराज को लगे थे 3 साल, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी - हेजल कीच करियर

Hazel Keech Birthday : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच बेहद ही खूबसूरत हैं. हेजल मंगलवार 28 फरवरी को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेजल ब्रिटिश की मॉडल होने के साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी हैं. आइए जानते है कि युवराज-हेजल की मुलाकात कैसे हुए और हेजल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कैसे की.

Yuvraj Singh Wife Hazel Keech
युवराज सिंह हेजल कीच
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 9:36 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टार पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच का आज 28 फरवरी को 36वां बर्थडे है. युवराज सिंह के लिए हेजल को इंप्रेस करना बिलकुल भी आसान नहीं रहा था. हेजल-युवराज की लव स्टोरी काफ दिलचस्प है. युवराज के गुड लुक्स और उनके खेलने के तरीके से उनके काफी फैन फॉलोइंग है और ज्यादातर लड़किया युवराज की दिवानी थी. लेकिन क्या करें युवराज का दिल तो ब्रिटिश की मॉडल हेजल पर आया था. हेजल को डेट पर ले जाने के लिए युवराज ने तीन साल तक कोशिश की थी. आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं कैसे शुरू हुआ था दोनों की मुलाकात सिलसिला फिर शादी में बदला.

Hazel Keech Birthday
मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच

इंग्लैंड के एसेक्स में 28 फरवरी 1987 को जन्मी हेजल कीच मंगलवार को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेजल के पिता ब्रिटिश मूल के थे और उनकी मां बिहारी थी. हेजल को गुरबसंत कौर और रोज डॉन के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई इंग्लैंड में ही पूरी की थी. बचपन से ही हेजल को इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न सॉन्ग पर डांस करना बहुत पसंद था. हेजल डांस के अलावा सिगिंग और एक्टिंग में भी करती थीं. हेजल ने अपने करियर में टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. लेकिन इन्हें फेम 'बॉडीगार्ड' फिल्म में करीना कपूर की फ्रेंड का रोल करने के बाद मिला है.

Hazel Keech carrier
हेजल कीच
Hazel Keech loves classical and western dance
हेजल कीच को क्लासिकल और वेस्टर्न डांस बहुत पसंद है.

हेजल की बॉलीवुड में एंट्री कैसे हुई
हेजल कीच जब 18 साल की थी उस समय वे छुट्टियां मनाने के लिए भारत आईं थी. उसी दौरान उन्हें कई मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे. हेजल का फिल्मी करियर तमिल फिल्म 'बिल्ला' से 2007 में शुरू हुआ था. लेकिन हेजल को फेम 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' से मिला था, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की फ्रेंड का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में सुपर स्टार सलमान ने बॉडीगार्ड का रोल निभाया था. इस फिल्म को लोगों ने भी खूब पसंद किया था. इसके बाद हेजल ने 29 जून 2012 को रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म मैक्सिमम में एक आइटम सॉन्ग 'आ अंटे अमलापुरम' किया था, जिससे हेजल काफी फेमस हो गई थी. हेजल 2013 में सबसे हिट टीवी शो 'बिग बॉस-7' का भी हिस्सा रही हैं. इसके अलावा हेजल कॉमेडी सर्कस और झलक दिखला जा शो में भी नजर आ चुकी हैं. हॉलीवुड मूवी हैरी पौटर सीरीज 3 में नजर आई थी.

Salman Khan Kareena Kapoor Hazel Keech
बॉडीगार्ड फिल्म सलमान खान करीना कपूर हेजल कीच
Hazel Keech Bollywood actress and British model
हेजल कीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल

युवराज-हेजल की लव स्टोरी कैस शादी में बदली
हेजल और युवराज की मुलाकात 2011 में एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी. उसी पार्टी में हेजल की स्माइल पर युवराज फिदा हो गए थे. लेकिन इस मुलाकात के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए युवराज को काफी इंतजार करना पड़ा था. युवराज हेजल को डेट पर ले जाने के लिए कॉल पूछते तब हेजल हां तो कर देतीं थीं, लेकिन बाद अपना मोबाइल ऑफ कर देती थी. इस तरह से यह सिलसिला कई दिनों तक चला फिर युवराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने हेजल का नंबर अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दिया था. लेकिन हेजल तो युवराज के दिल में बसी थी तो नंबर डिलीट करने से क्या फायदा.

Yuvraj Singh Wife Hazel Keech Birthday
हेजल कीच युवराज सिंह
Yuvraj Singh Wife Hazel Keech
युवराज सिंह वाइफ हेजल कीच

युवराज ने हेजल को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती कर ली थी. युवराज सिंह ने एक टीवी शो में कहा था कि हेजल ने उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को 3 महीने बाद एक्सेप्ट किया था. इस तरह से हेजल-युवराज की फ्रेंड्स के जरिए पहली डेट हुई. यह डेट करीब 3 साल बाद दोनों के कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से हो पाई थी. उसके बाद युवराज ने जब हेजल को प्रपोज किया तो वे मना नहीं कर पाईं और उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. अब दोनों का एक प्यारा सा बेटा ओरियन भी है, जिसका जन्म 25 जनवरी 2022 को हुआ था. इन दिनों हेजल अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

Yuvraj Singh Hazel Keech son
युवराज सिंह हेजल कीच का बेटा
Yuvraj Singh Hazel Keech Marriage date
युवराज सिंह हेजल कीच मैरिज

पढ़ें- HAPPY BIRTHDAY HAZEL: बेहद हसीन हैं युवराज सिंह की पत्नी एक्ट्रेस हेजल कीच, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली : भारतीय स्टार पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच का आज 28 फरवरी को 36वां बर्थडे है. युवराज सिंह के लिए हेजल को इंप्रेस करना बिलकुल भी आसान नहीं रहा था. हेजल-युवराज की लव स्टोरी काफ दिलचस्प है. युवराज के गुड लुक्स और उनके खेलने के तरीके से उनके काफी फैन फॉलोइंग है और ज्यादातर लड़किया युवराज की दिवानी थी. लेकिन क्या करें युवराज का दिल तो ब्रिटिश की मॉडल हेजल पर आया था. हेजल को डेट पर ले जाने के लिए युवराज ने तीन साल तक कोशिश की थी. आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं कैसे शुरू हुआ था दोनों की मुलाकात सिलसिला फिर शादी में बदला.

Hazel Keech Birthday
मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच

इंग्लैंड के एसेक्स में 28 फरवरी 1987 को जन्मी हेजल कीच मंगलवार को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेजल के पिता ब्रिटिश मूल के थे और उनकी मां बिहारी थी. हेजल को गुरबसंत कौर और रोज डॉन के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई इंग्लैंड में ही पूरी की थी. बचपन से ही हेजल को इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न सॉन्ग पर डांस करना बहुत पसंद था. हेजल डांस के अलावा सिगिंग और एक्टिंग में भी करती थीं. हेजल ने अपने करियर में टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. लेकिन इन्हें फेम 'बॉडीगार्ड' फिल्म में करीना कपूर की फ्रेंड का रोल करने के बाद मिला है.

Hazel Keech carrier
हेजल कीच
Hazel Keech loves classical and western dance
हेजल कीच को क्लासिकल और वेस्टर्न डांस बहुत पसंद है.

हेजल की बॉलीवुड में एंट्री कैसे हुई
हेजल कीच जब 18 साल की थी उस समय वे छुट्टियां मनाने के लिए भारत आईं थी. उसी दौरान उन्हें कई मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे. हेजल का फिल्मी करियर तमिल फिल्म 'बिल्ला' से 2007 में शुरू हुआ था. लेकिन हेजल को फेम 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' से मिला था, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की फ्रेंड का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में सुपर स्टार सलमान ने बॉडीगार्ड का रोल निभाया था. इस फिल्म को लोगों ने भी खूब पसंद किया था. इसके बाद हेजल ने 29 जून 2012 को रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म मैक्सिमम में एक आइटम सॉन्ग 'आ अंटे अमलापुरम' किया था, जिससे हेजल काफी फेमस हो गई थी. हेजल 2013 में सबसे हिट टीवी शो 'बिग बॉस-7' का भी हिस्सा रही हैं. इसके अलावा हेजल कॉमेडी सर्कस और झलक दिखला जा शो में भी नजर आ चुकी हैं. हॉलीवुड मूवी हैरी पौटर सीरीज 3 में नजर आई थी.

Salman Khan Kareena Kapoor Hazel Keech
बॉडीगार्ड फिल्म सलमान खान करीना कपूर हेजल कीच
Hazel Keech Bollywood actress and British model
हेजल कीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल

युवराज-हेजल की लव स्टोरी कैस शादी में बदली
हेजल और युवराज की मुलाकात 2011 में एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी. उसी पार्टी में हेजल की स्माइल पर युवराज फिदा हो गए थे. लेकिन इस मुलाकात के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए युवराज को काफी इंतजार करना पड़ा था. युवराज हेजल को डेट पर ले जाने के लिए कॉल पूछते तब हेजल हां तो कर देतीं थीं, लेकिन बाद अपना मोबाइल ऑफ कर देती थी. इस तरह से यह सिलसिला कई दिनों तक चला फिर युवराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने हेजल का नंबर अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दिया था. लेकिन हेजल तो युवराज के दिल में बसी थी तो नंबर डिलीट करने से क्या फायदा.

Yuvraj Singh Wife Hazel Keech Birthday
हेजल कीच युवराज सिंह
Yuvraj Singh Wife Hazel Keech
युवराज सिंह वाइफ हेजल कीच

युवराज ने हेजल को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती कर ली थी. युवराज सिंह ने एक टीवी शो में कहा था कि हेजल ने उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को 3 महीने बाद एक्सेप्ट किया था. इस तरह से हेजल-युवराज की फ्रेंड्स के जरिए पहली डेट हुई. यह डेट करीब 3 साल बाद दोनों के कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से हो पाई थी. उसके बाद युवराज ने जब हेजल को प्रपोज किया तो वे मना नहीं कर पाईं और उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. अब दोनों का एक प्यारा सा बेटा ओरियन भी है, जिसका जन्म 25 जनवरी 2022 को हुआ था. इन दिनों हेजल अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.

Yuvraj Singh Hazel Keech son
युवराज सिंह हेजल कीच का बेटा
Yuvraj Singh Hazel Keech Marriage date
युवराज सिंह हेजल कीच मैरिज

पढ़ें- HAPPY BIRTHDAY HAZEL: बेहद हसीन हैं युवराज सिंह की पत्नी एक्ट्रेस हेजल कीच, देखें तस्वीरें

Last Updated : Feb 28, 2023, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.