नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में कई राजों से पर्दा उठाया है. लेकिन कोहली बातों-बातों में कुछ ऐसा कह गए जिसने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है. इस इंटरव्यू में किंग कोहली ने आईसीसी ट्रॉफी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया हैं. कोहली की कप्तानी टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन कोहली को इस बात कोई दुख नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पर भी तंज कसा है. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर ट्रोल करने वाले लोगों को जबाव दिया है.
आरसीबी ने एक पॉडकास्ट सीरीज शेयर की है. इस पॉडकास्ट में किंग कोहली से सवाल किया गया कि आईसीसी ट्रॉफी आपको नहीं जीतने का कोई गम है. इसके जबाव में विराट कोहली ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्डकप, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2022 टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की है. विराट कोहली ने कहा कि 'टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाने के बाद भी लोगों ने उन्हें एक फेल कप्तान बोला है.' क्या हमेशा जीतने के लिए ही खेला जाता है.
-
King Kohli talks about captaincy, 2014 and 2018 England tours, the bad form he went through last year, fun off field anecdotes and more, on @eatsurenow presents #RCBPodcast https://t.co/nvZIBuwNKP#PlayBold @imVkohli
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">King Kohli talks about captaincy, 2014 and 2018 England tours, the bad form he went through last year, fun off field anecdotes and more, on @eatsurenow presents #RCBPodcast https://t.co/nvZIBuwNKP#PlayBold @imVkohli
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 25, 2023King Kohli talks about captaincy, 2014 and 2018 England tours, the bad form he went through last year, fun off field anecdotes and more, on @eatsurenow presents #RCBPodcast https://t.co/nvZIBuwNKP#PlayBold @imVkohli
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 25, 2023
विराट कोहली ने कहा कि 2011 वर्ल्डकप में उन्हें जीत हासिल हुई थी. लेकिन कोहली का कहना है कि उनका कैबिनेट ट्रॉफी से भरा रहे इसके लिए वो कतई पागन नहीं है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं, लेकिन कोहली की कप्तानी में टीम टेस्ट में नंबर वन बनी है. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर कहा कि उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया ने कोई वर्ल्डकप ट्रॉफी नहीं हासिल की है. इसके बाद भी केवल मुझे ही क्यों असफल कप्तान बताया गया. कोहली की कप्तानी में RCB ने भी कोई IPL खिताब नहीं जीता है. अब फाफ डु प्लेसिस को RCB का कप्तान बनाया गया है.
पढ़ें- Virat Kohli Video : कोहली ने धोनी को बताया सबसे अच्छा दोस्त, कहा- बुरे दौर में दिया साथ