नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के पूर्व अधिकारी ने अपनी किताब में बीसीसीआई के अधिकारियों के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ( एसीयू ) के पूर्व प्रमुख नीरज कुमार ने बीसीसीआई को कटघरे में खड़ा कर दिया है. नीरज कुमार ने अपनी पुस्तक 'ए कॉप इन क्रिकेट' में बीसीसीआई पर खुलासा करते हुए लिखा की यहां मैच फिक्सिंग से भी ज्यादा भ्रष्टाचार है.
इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) की एसीयू के अध्यक्ष रहे नीरज कुमार ( Neeraj Kumar ) ने बड़ा खुलासा ये किया की क्रिकेट में भी यौन संबंध बनाने की मांग युवा महिला क्रिकेटरों से की जाती है. उनका दावा है कि उनके कार्यकाल में कईं शिकायतें ऐसी आईं थी. तीन साल तक एसीयू के प्रमुख रहे नीरज ने बताया कि यौन शोषण की शिकायतों पर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने ये भी बताया कि उनके पास ऐसी भी शिकायतें आईं जिनमें युवा क्रिकेटरों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनसे आईपीएल और रणजी में जगह दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिये गए. 1 जून 2015-31 मई 2018 तक एसीयू के हेड रहे नीरज ने कहा कि उन्होंने इन शिकायतों की जानकारी तत्कालीन बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद रॉय को की थी.
इसे भी पढ़ें- Most IPL Winners Team : इस टीम ने जीता सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी का खिताब, जानिए
नीरज कुमार ने अपनी किताब 'ए कॉप इन क्रिकेट' में ये खुलासे कर बवंडर मचा दिया है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों ने उनकी बातों की गंभीरता से नहीं लिया. उस समय राहुल जौहरी बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. नीरज कुमार ने राहुल जौहरी से जुड़े मामलों की शिकायत विनोद राय को की थी. जौहरी के विनोद रॉय के साथ अच्छे संबंध थे जिसके कारण मामले रफा-दफा कर दिये गए.