ETV Bharat / sports

Asia Cup: 1 पाकिस्तानी और 2 भारतीय सहित ये 5 बल्लेबाज, जिन्होंने बल्ले से बरसाए रन ही रन - Kumar Sangakkara

एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं. फिलहाल, आज हम इस रिपोर्ट में आपको उन्हीं पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, इनमें दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
एशिया कप न्यूज सनथ जयसूर्या कुमार संगाकारा सचिन तेंदुलकर शोएब मलिक रोहित शर्मा Rohit Sharma Shoaib Malik Sachin Tendulkar Kumar Sangakkara Sanath Jayasuriya
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:10 PM IST

हैदराबाद: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला. एशिया कप में भारत अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलेगा, क्योंकि दोनों टीमों को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं.

एशिया कप को सबसे ज्यादा टीम इंडिया ने ही जीता है. वहीं कई बल्लेबाजों ने भी एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: इन हकदारों का हक मारा गया...और फ्लॉप हो रहे खिलाड़ी को टीम में ले लिए

सचिन तेंदुलकर: जहां भी सबसे ज्यादा रनों की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम हर लिस्ट में होता है. सचिन ने एशिया कप में 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी भी औसत 50 से ऊपर रही है. सचिन के बल्ले से एशिया कप में दो शतक और सात हाफ सेंचुरी निकली है.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Sachin Tendulkar

सनथ जयसूर्या: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट के 25 मैचों की 24 पारियों में 1 हजार 220 रन बनाए हैं. उस दौरान उनका औसत 53 रन से ज्यादा का रहा है. उन्होंने छह शतक और तीन हाफ सेंचुरी बनाए हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Sanath Jayasuriya

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के घातक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट के 27 मैचों में 883 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले हैं. उनका बेस्ट स्कोर 11 रनों का रहा है. रोहित इस साल लिस्ट में और भी ऊपर आ सकते हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Rohit Sharma

कुमार संगाकारा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. संगाकारा ने 24 मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 1 हजार 075 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और आठ हाफ सेंचुरी ठोकी हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Kumar Sangakkara

शोएब मलिक: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 21 मैचों की 19 पारियों में 907 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 64.78 का रहा है. मलिक ने एशिया कप में तीन शतक और चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं. शोएब पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए आए हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Shoaib Malik

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर भी हुए नस्लभेद का शिकार, अपनी बुक में किया खुलासा

हैदराबाद: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला. एशिया कप में भारत अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलेगा, क्योंकि दोनों टीमों को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं.

एशिया कप को सबसे ज्यादा टीम इंडिया ने ही जीता है. वहीं कई बल्लेबाजों ने भी एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: इन हकदारों का हक मारा गया...और फ्लॉप हो रहे खिलाड़ी को टीम में ले लिए

सचिन तेंदुलकर: जहां भी सबसे ज्यादा रनों की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम हर लिस्ट में होता है. सचिन ने एशिया कप में 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी भी औसत 50 से ऊपर रही है. सचिन के बल्ले से एशिया कप में दो शतक और सात हाफ सेंचुरी निकली है.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Sachin Tendulkar

सनथ जयसूर्या: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट के 25 मैचों की 24 पारियों में 1 हजार 220 रन बनाए हैं. उस दौरान उनका औसत 53 रन से ज्यादा का रहा है. उन्होंने छह शतक और तीन हाफ सेंचुरी बनाए हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Sanath Jayasuriya

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के घातक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट के 27 मैचों में 883 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले हैं. उनका बेस्ट स्कोर 11 रनों का रहा है. रोहित इस साल लिस्ट में और भी ऊपर आ सकते हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Rohit Sharma

कुमार संगाकारा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. संगाकारा ने 24 मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 1 हजार 075 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और आठ हाफ सेंचुरी ठोकी हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Kumar Sangakkara

शोएब मलिक: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 21 मैचों की 19 पारियों में 907 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 64.78 का रहा है. मलिक ने एशिया कप में तीन शतक और चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं. शोएब पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए आए हैं.

एशिया कप न्यूज  सनथ जयसूर्या  कुमार संगाकारा  सचिन तेंदुलकर  शोएब मलिक  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Shoaib Malik  Sachin Tendulkar  Kumar Sangakkara  Sanath Jayasuriya
Shoaib Malik

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर भी हुए नस्लभेद का शिकार, अपनी बुक में किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.