ढाका : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को मीरपुर में खेला जा रहा है. पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है.
-
A sensational tenth-wicket partnership has given Bangladesh a win to start off the series 👏
— ICC (@ICC) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#BANvIND pic.twitter.com/ot9w4r9Tx3
">A sensational tenth-wicket partnership has given Bangladesh a win to start off the series 👏
— ICC (@ICC) December 4, 2022
#BANvIND pic.twitter.com/ot9w4r9Tx3A sensational tenth-wicket partnership has given Bangladesh a win to start off the series 👏
— ICC (@ICC) December 4, 2022
#BANvIND pic.twitter.com/ot9w4r9Tx3
भारतीय खिलाड़ियों ने आसान कैच छोड़े
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में 3 कैच छोड़े. रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में लिट्टन दास का स्लिप में कैच छोड़ा. 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे. पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया. अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा. लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं.
टीम इंडिया के टॉप-3 खिलाड़ी फेल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज फेल रहे. शिखर धवन 7, विराट कोहली 15 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन ही बना सके.
बांग्लादेश की पारी
-
A record stand between Mehidy Hasan Miraz and Mustafizur Rahman gave Bangladesh a thrilling win in Dhaka 🤯
— ICC (@ICC) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇#BANvINDhttps://t.co/SAvw1g7mdp
">A record stand between Mehidy Hasan Miraz and Mustafizur Rahman gave Bangladesh a thrilling win in Dhaka 🤯
— ICC (@ICC) December 4, 2022
Details 👇#BANvINDhttps://t.co/SAvw1g7mdpA record stand between Mehidy Hasan Miraz and Mustafizur Rahman gave Bangladesh a thrilling win in Dhaka 🤯
— ICC (@ICC) December 4, 2022
Details 👇#BANvINDhttps://t.co/SAvw1g7mdp
सेन ने बांग्लादेश को दिया आठवां झटका
135 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है. इबादत हुसैन 3 गेंद में 0 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वो कुलदीप सेन की गेंद पर हिट विकेट हो गए . 39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन है.
सेन ने बांग्लादेश को दिया सातवां झटका
135 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा है. आफिफ हुसैन 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. कुलदीप सेन ने उन्हें मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. 39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 135 रन है.
सिराज ने बांग्लादेश को दिया छठा झटका
128 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा है. मुशफिकुर रहीम 45 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड किया. 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 128 रन है.
महमूदुल्लाह 14 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा
128 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा है. महमूदुल्लाह 35 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने एलबीडबल्यू आउट किया। 35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन है.
शाकिब अल हसन 29 रन बनाकर आउट, बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
95 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है. शाकिब अल हसन 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ कर शाकिब को पवेलियन भेजा. अब महमुदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 97 रन है.
सुंदर ने बांग्लादेश को दिया तीसरा झटका
74 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा है. कप्तान लिटन दास 63 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन है.
एनामुल हक आउट, बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है. एनामुल हक 29 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने उनका कैच पकड़ा. अब लिटन दास के साथ शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं.
दीपक चाहर ने बांग्लादेश को दिया पहला झटका
बांग्लादेश की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा. दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा. स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा. फिलहाल कप्तान लिटन दास और अनामुल हक क्रीज पर हैं.
भारत की पारी
मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा. इबादत हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका कैच पकड़ा. सिराज ने 20 गेंद में नौ रन बनाए. इस मैच में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर आउट हो गई. लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हसन ने चार विकेट लिए.
-
Innings Break!#TeamIndia all out for 186 runs in 41.2 overs.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
KL Rahul top scored with the bat with 73 off 70 deliveries.
Scorecard - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/rwFk3314WF
">Innings Break!#TeamIndia all out for 186 runs in 41.2 overs.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
KL Rahul top scored with the bat with 73 off 70 deliveries.
Scorecard - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/rwFk3314WFInnings Break!#TeamIndia all out for 186 runs in 41.2 overs.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
KL Rahul top scored with the bat with 73 off 70 deliveries.
Scorecard - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/rwFk3314WF
टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि पिच में नमी से जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. क्योंकि वह तीन तेज गेदबाज और और दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर रहे हैं.
टॉस के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था वह टॉस जीते तो क्या करेंगे. शायद वह भी गेंदबाजी ही करते. वाशिंगटन, शाहबाज, ठाकुर और चाहर सभी चोटों के बाद मैच में उतर रहे हैं. केएल राहुल आज विकेटकीपिंग करेंगे. 23 स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन सात रन बना कर आउट हो गये. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 23 रन था. धवन छठे ओवर में महेदी हसन मिराज की गेंद को रिवर्स स्वीप मारने के फिराक में बोल्ड हो गये.
रोहित शर्मा को शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में 27 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित ने 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये. जब रोहित शर्मा आउट हुए तो भारत का स्कोर 34 रन था. इसी ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन विराट कोहली ने लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली ने 15 गेंदों का समाना किया जिसमें एक चौके की मदद से उन्होंने 9 रन बनाये.
20वें ओवर की छठी गेंद पर एबादोट हुसैन ने श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करा दिया. श्रेयस ने 39 गेंद खेल कर 24 रन बनाये. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके भी लगाये. अय्यर मुशफिकुर रहीम की शॉटपिच गेंद को पुल करने में विफल रहे और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में ऊंची चली गई. जिसे विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम आसानी से कैच कर लिया. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 56 गेंद में 43 रन की साझेदारी की.
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 61 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हुई. इसमें केएल राहुल ने 27 गेंद में 29 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 39 गेंद में 18 रन की हिस्सेदारी की है. 14 रन के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का कैच इबादत ने छोड़ा था.
-
50-run partnership comes up between KL Rahul and Washington Sundar off 61 deliveries.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/AHibUuYQhn
">50-run partnership comes up between KL Rahul and Washington Sundar off 61 deliveries.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
Live - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/AHibUuYQhn50-run partnership comes up between KL Rahul and Washington Sundar off 61 deliveries.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
Live - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/AHibUuYQhn
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 61 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हुई. इसमें केएल राहुल ने 27 गेंद में 29 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 39 गेंद में 18 रन की हिस्सेदारी की है. 14 रन के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का कैच इबादत ने छोड़ा था. 32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगा कर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल जब बल्लेबाजी करने आये थे तो भारत का स्कोर 49 था. अपनी अर्धशतक को पूरा करने के लिए राहुल ने 50 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाये. हालांकि राहुल के अर्धशतक पूरा होने के बाद ही वाशिंगटन सुंदर 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. उसके तुरंत बाद ही शहबाज अहमद भी आउट हो गये.
इस बीच बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परामर्श के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. उनकी जगह कोई नया खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ेगा. अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
-
🚨 UPDATE
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In consultation with the BCCI Medical Team, Rishabh Pant has been released from the ODI squad. He will join the team ahead of the Test series. No replacement has been sought
Axar Patel was not available for selection for the first ODI.#TeamIndia | #BANvIND
">🚨 UPDATE
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
In consultation with the BCCI Medical Team, Rishabh Pant has been released from the ODI squad. He will join the team ahead of the Test series. No replacement has been sought
Axar Patel was not available for selection for the first ODI.#TeamIndia | #BANvIND🚨 UPDATE
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
In consultation with the BCCI Medical Team, Rishabh Pant has been released from the ODI squad. He will join the team ahead of the Test series. No replacement has been sought
Axar Patel was not available for selection for the first ODI.#TeamIndia | #BANvIND
इस मैच में कुलदीप सेन वनडे मैच में भारत की ओर से डेब्यू कर रहे हैं. मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम इंडिया कैप सौंपा. टीम इंडिया 7 साल बाद बांग्लादेश में कोई वनडे मैच खेलेगी. भारत ने यहां आखिरी वनडे मैच 2015 में खेला था. अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना है. इसकी तैयारी के सिलसिले में भारत ने सीरीज में अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारी है.
वर्ष 2021 और 2022 में लगातार टी20 विश्व कप के आयोजन के चलते एकदिवसीय क्रिकेट पर कम ही ध्यान जा पा रहा था लेकिन 2023 वनडे विश्व कप में 12 महीने से भी कम का समय शेष रहते इस फॉर्मेट को टीमों और प्रशंसकों की निगाहों में महत्व मिलने लगा है. भारत की युवा टीम के न्यूजीलैंड दौरे में जाने और सीरीज का एकमात्र मैच गंवाने, क्योंकि अगले दो मैच बारिश के कारण धुल गए थे, के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल की वापसी से भारत रविवार को होने वाले सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की चुनौती के लिए तैयार है जो शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है.
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिगंटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर , मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
-
A special moment! ☺️
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations to Kuldeep Sen as he is set to make his India debut! 👏 👏
He receives his #TeamIndia cap from the hands of captain @ImRo45. 👍 👍#BANvIND pic.twitter.com/jxpt3TgC5O
">A special moment! ☺️
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
Congratulations to Kuldeep Sen as he is set to make his India debut! 👏 👏
He receives his #TeamIndia cap from the hands of captain @ImRo45. 👍 👍#BANvIND pic.twitter.com/jxpt3TgC5OA special moment! ☺️
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
Congratulations to Kuldeep Sen as he is set to make his India debut! 👏 👏
He receives his #TeamIndia cap from the hands of captain @ImRo45. 👍 👍#BANvIND pic.twitter.com/jxpt3TgC5O
बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.