नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फारमेट में खेलने वाले और तीनों फारमेट में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाए रखने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब शायद ही भारत के लिए खेलते दिखें. ऐसा लगता है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. भारतीय टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किए गए लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे भुनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम बायो से क्रिकेटर शब्द ही हटा दिया है.
भारतीय तेज गेंदबाज के द्वारा क्रिकेटर शब्द हटाए जाने की वजह से इस तरह की बातों को बल मिल रहा है. भुवनेश्वर के इंस्टा बायो में पहले बायो में 'भारतीय क्रिकेटर' लिखा हुआ था, लेकिन अब उनका बायो बदल गया है, जिसमें लिखा है कि... “भारतीय, फैमिली फर्स्ट. पालतू जानवरों को प्यार करने वाला. कैज़ुअल गेमर.."
-
This is heartbreaking 🥺💔
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Photo courtesy: @bhuvi_ishq
.
.
.#OrangeFireIdhi #SRH #Orangeramy pic.twitter.com/l3XH4KIuWV
">This is heartbreaking 🥺💔
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) July 27, 2023
Photo courtesy: @bhuvi_ishq
.
.
.#OrangeFireIdhi #SRH #Orangeramy pic.twitter.com/l3XH4KIuWVThis is heartbreaking 🥺💔
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) July 27, 2023
Photo courtesy: @bhuvi_ishq
.
.
.#OrangeFireIdhi #SRH #Orangeramy pic.twitter.com/l3XH4KIuWV
आपको बता दें कि भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां 8 ओवर में उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. उसके बाद वह चोट और खराब फार्म के चलते वनडे टीम से बाहर कर दिए गए थे. लेकिन भुवनेश्वर कुमार को नवंबर 2022 में आयोजित टी20 विश्व कप 2022 में खेलने वाली टीम का हिस्सा बनाया गया था, जहां पर उन्होंने 4 मैच खेले और 3 विकेट भी हासिल किए थे.
भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जहां पर उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी. हालांकि इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इसके बाद उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया है और फिलहाल उन्हें बीसीसीआई के अनुबंध का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है. इसलिए लगता है कि भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर अंतर्राष्ट्रीय खेल करियर अब खत्म होने की ओर है. इसीलिए वह वनडे विश्वकप 2023 की योजना में भी शामिल नहीं दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए कुल 21 टेस्ट मैच, 121 वनडे मैच और 87 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37, 120 और 86 विकेट भी हासिल किए हैं. आपको बता दें कि भुनेश्वर कुमार के नाम खेल के तीनों प्रारूपों में 5 विकेट लेने का एक अनोखा कीर्तिमान है. उन्होंने टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 मैच में 5 विकेट हासिल करने का यह रिकॉर्ड बना रखा है.