ETV Bharat / sports

IND vs NZ : होलकर स्टेडियम में फैंस ने मेनटेन किया जीरो वेस्ट, नहीं फैलाया कचरा

भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान फैंस ने स्वच्छता की बड़ी मिसाल पेश की है. इंदौर के लोगों ने Holkar Stadium में जीरो वेस्ट को बरकरार रखा और स्टेडियम में कचरा नहीं फैलाया. इस दौरान नगर निगम का सफाई अमला भी लगातार सक्रिय बना रहा.

Holkar Stadium Indore
होलकर स्टेडियम
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:29 AM IST

नई दिल्ली : इंदौर के होलकर स्टेडियम में लोगों द्वारा जीरो वेस्ट को बनाए रखना तारीफ के काबिल है. 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान लोगों ने स्टेडियम में कचरा नहीं फैला कर शानदार मिशाल पेश की है. वहीं, नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी स्टेडियम में मौजूद रहे. इस मैच सबसे खास बात यह रही कि किसी भी फैंस के हाथों में कोई पोस्टर नजर नहीं आया था. इस तरह से लोगों ने देश में स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा दिया है. इसके साथ ही समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया है. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.

फैंस ने दिया स्वच्छता का संदेश
क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा कचरा लोगों द्वारा छक्के और चौके के पोस्टर्स लहराने से होता है, लेकिन इंदौर में ऐसा नहीं हुआ. इंदौर के होलकर स्टेडियम में ब्रांडिंग के लिए जो फ्लैक्स लगाए गए हैं, उसमें भी मिश्रित कपड़े का उपयोग किया गया है. फैंस ने बताया कि मैच के बाद यहां लगे फ्लैक्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. इनसे बैग बनाए जाते हैं. इसके अलावा इस मैदान में फैंस अपनी खुशी को अनोखे तरीके से जाहिर करते हैं. क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक अपने मोबाइल टॉर्च ऑन करते हैं, यह परंपरा करीब 10 साल पहले शुरू हुई थी. होलकर स्टेडियम में मंगलवार को जब न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने 6वें ओवर में छक्का जड़ा तो बड़ी संख्या में फैंस ने मोबाइल टॉर्च ऑन कर दिया था. इससे पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमग हो गया था. वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों से मिले इस प्यार से हैरान थे.

नई दिल्ली : इंदौर के होलकर स्टेडियम में लोगों द्वारा जीरो वेस्ट को बनाए रखना तारीफ के काबिल है. 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान लोगों ने स्टेडियम में कचरा नहीं फैला कर शानदार मिशाल पेश की है. वहीं, नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी स्टेडियम में मौजूद रहे. इस मैच सबसे खास बात यह रही कि किसी भी फैंस के हाथों में कोई पोस्टर नजर नहीं आया था. इस तरह से लोगों ने देश में स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा दिया है. इसके साथ ही समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया है. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.

फैंस ने दिया स्वच्छता का संदेश
क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा कचरा लोगों द्वारा छक्के और चौके के पोस्टर्स लहराने से होता है, लेकिन इंदौर में ऐसा नहीं हुआ. इंदौर के होलकर स्टेडियम में ब्रांडिंग के लिए जो फ्लैक्स लगाए गए हैं, उसमें भी मिश्रित कपड़े का उपयोग किया गया है. फैंस ने बताया कि मैच के बाद यहां लगे फ्लैक्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. इनसे बैग बनाए जाते हैं. इसके अलावा इस मैदान में फैंस अपनी खुशी को अनोखे तरीके से जाहिर करते हैं. क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक अपने मोबाइल टॉर्च ऑन करते हैं, यह परंपरा करीब 10 साल पहले शुरू हुई थी. होलकर स्टेडियम में मंगलवार को जब न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने 6वें ओवर में छक्का जड़ा तो बड़ी संख्या में फैंस ने मोबाइल टॉर्च ऑन कर दिया था. इससे पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमग हो गया था. वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों से मिले इस प्यार से हैरान थे.

पढ़ें- Michael Vaughan : माइकल वॉन भारतीय खिलाड़ियों के हुए फैन, बोले- वर्ल्ड कप की हॉट फेवरेट टीम इंडिया

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.