ETV Bharat / sports

OMG! गुजरात में खड़ा हो गया फेक IPL नेटवर्क, कमेंटेटर-अंपायर और क्रिकेटर सब नकली - Crime in Sports

भारत में इस वक्त बीसीसीआई का आईपीएल तो नहीं चल रहा है, लेकिन एक दूसरी जगह फर्जी आईपीएल जरूर चल रहा था. गुजराज के वडनगर में फर्जी आईपीएल का खेल चल रहा था, यहां जमकर सट्टा लगाया जा रहा था. यहां तक कि आईपीएल की असली टीमों की जर्सी का भी इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन ​किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल, अब जाकर गुजरात पुलिस ने इस पूरे खेल का भांडाफोड़ किया है.

Fake T20 Cricket League  Fake IPL In Gujarat  Fake Commentary and Cricketer  गुजरात  वडनगर  फर्जी आईपीएल  आईपीएल सट्टा  खेल समाचार  Fake T20 cricket league  Russian bookies busted  फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट  क्राइम न्यूज  Crime News  Crime in Sports
Fake T20 Cricket League Fake IPL In Gujarat Fake Commentary and Cricketer गुजरात वडनगर फर्जी आईपीएल आईपीएल सट्टा खेल समाचार Fake T20 cricket league Russian bookies busted फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट क्राइम न्यूज Crime News Crime in Sports
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:05 PM IST

मेहसाणा (गुजरात): किराए का खेत…400 रुपए की रोजी में मजदूर बने खिलाड़ी…CSK और MI की पहना दी जर्सी…विदेशी सट्टे के लिए बड़ा खेल…जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. यही खेला हुआ है, गुजरात के वडनगर एरिया में स्थित एक गांव में, जिसे सुनकर सभी हैरान और परेशान हैं. सभी जानना चाहते हैं कि ये सब कैसे हुआ, तो आइए हम बताते हैं ये पूरा खेल…

पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गुजरात में फर्जी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था. इतना ही नहीं, मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया, गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

Fake T20 Cricket League  Fake IPL In Gujarat  Fake Commentary and Cricketer  गुजरात  वडनगर  फर्जी आईपीएल  आईपीएल सट्टा  खेल समाचार  Fake T20 cricket league  Russian bookies busted  फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट  क्राइम न्यूज  Crime News  Crime in Sports
फर्जी क्रिकेट लीग चलाने वालों से मिला ये सामान

मेहसाणा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के इंस्पेक्टर भावेश राठौड़ ने बताया, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे बड़े टूर्नामेंट की छवि पेश करने के लिए मुख्य आरोपी शोएब दावड़ा ने किराए के खेत में क्रिकेट का मैदान तैयार किया. लगभग 20 मजदूरों और स्थानीय बेरोजगार युवाओं की सेवाएं ली. शोएब ने इन लोगों को फर्जी टीम की जर्सी पहनाकर मैच में खिलाया. तीन अन्य आरोपियों की पहचान कोलू मोहम्मद, सादिक दावड़ा और मोहम्मद साकिब के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि साकिब के अलावा बाकी सभी वडनगर के मोलीपुर गांव के रहने वाले हैं.

रूस के सट्टेबाजों से जुड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट की सूचना मिलने पर मेहसाणा एसओजी टीम ने मोलीपुर गांव के बाहरी हिस्से में हाल में तैयार किए गए क्रिकेट के मैदान पर सात जुलाई को छापा मारा. पुलिस ने क्रिकेट किट, फ्लड लाइट, जनरेटर, मैच के सीधे प्रसारण के लिए इस्तेमाल होने वाले वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी, एक लैपटॉप और रेडियो वॉकी-टॉकी जब्त किया, जिनकी कुल कीमत तीन लाख 21 हजार रुपए बताई जा रही है.

Fake T20 Cricket League  Fake IPL In Gujarat  Fake Commentary and Cricketer  गुजरात  वडनगर  फर्जी आईपीएल  आईपीएल सट्टा  खेल समाचार  Fake T20 cricket league  Russian bookies busted  फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट  क्राइम न्यूज  Crime News  Crime in Sports
आरोपियों के पास से मिला ये सामान

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है, शोएब ने यहां आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के आयोजन और यूट्यूब चैनल पर मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवाने की योजना बनाई. शोएब रूस में काम कर चुका है और हाल में ही अपने गांव मोलीपुर लौटा था. अधिकारी ने कहा, रूस में रहने के दौरान उसने (शोएब ने) आसिफ मोहम्मद से क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में सीखा, जिसने उसे इस तरह के फर्जी टूर्नामेंट आयोजित करने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ें: 94 साल की स्प्रिंटर दादी ने लगाई गजब की रेस, 3 मेडल जीतकर फिनलैंड में लहराया भारत का परचम

अधिकारी ने बताया, इसे प्रामाणिक बनाने के लिए गिरोह ने बेहतर सीधे प्रसारण के लिए फ्लड लाइट और वीडियो कैमरे लगाए. टूर्नामेंट को सेंचुरी हिटर्स 20-20 के रूप में क्रिकहीरोज मोबाइल एप पर पंजीकृत किया और दो सप्ताह पहले इसका सीधा प्रसारण शुरू किया. टूर्नामेंट में फर्जी टीमों को चेन्नई फाइटर्स, गांधीनगर चैलेंजर्स और पालनपुर स्पोर्ट्स किंग्स जैसे नाम दिए गए. पुलिस ने बताया, टी-20 क्रिकेट मैच खेलने के लिए शोएब ने करीब 20 मजदूरों और स्थानीय युवाओं को काम पर रखा था, जिन्हें वह प्रति मैच 400 रुपए देता था.

यह भी पढ़ें: जब कुंबले, गांगुली और युवराज टीम से बाहर किए गए...तो कोहली क्यों नहीं?

राठौड़ ने कहा, यूट्यूब चैनल पर मुकाबलों के सीधे प्रसारण के दौरान रूस में बैठे आसिफ ने सट्टेबाजों से सट्टा लगवाया. वह अभी भी रूस में है और इस मामले में वांछित है. मैच के दौरान मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला साकिब टेलीग्राम ऐप के माध्यम से आसिफ के संपर्क में रहता था और कोलू तथा सादिक को वॉकी-टॉकी से निर्देश देता था, जो मैदान पर अंपायर की भूमिका निभाते थे. पुलिस ने बताया, इसके बाद अंपायर खिलाड़ियों को निर्देश देते थे जो जानबूझकर धीमी गेंद फेंकते थे या बल्लेबाज जानबूझकर आउट हो जाता था, जिससे गिरोह की सट्टेबाजी से अधिक कमाई होती थी.

मेहसाणा (गुजरात): किराए का खेत…400 रुपए की रोजी में मजदूर बने खिलाड़ी…CSK और MI की पहना दी जर्सी…विदेशी सट्टे के लिए बड़ा खेल…जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. यही खेला हुआ है, गुजरात के वडनगर एरिया में स्थित एक गांव में, जिसे सुनकर सभी हैरान और परेशान हैं. सभी जानना चाहते हैं कि ये सब कैसे हुआ, तो आइए हम बताते हैं ये पूरा खेल…

पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गुजरात में फर्जी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था. इतना ही नहीं, मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया, गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

Fake T20 Cricket League  Fake IPL In Gujarat  Fake Commentary and Cricketer  गुजरात  वडनगर  फर्जी आईपीएल  आईपीएल सट्टा  खेल समाचार  Fake T20 cricket league  Russian bookies busted  फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट  क्राइम न्यूज  Crime News  Crime in Sports
फर्जी क्रिकेट लीग चलाने वालों से मिला ये सामान

मेहसाणा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के इंस्पेक्टर भावेश राठौड़ ने बताया, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे बड़े टूर्नामेंट की छवि पेश करने के लिए मुख्य आरोपी शोएब दावड़ा ने किराए के खेत में क्रिकेट का मैदान तैयार किया. लगभग 20 मजदूरों और स्थानीय बेरोजगार युवाओं की सेवाएं ली. शोएब ने इन लोगों को फर्जी टीम की जर्सी पहनाकर मैच में खिलाया. तीन अन्य आरोपियों की पहचान कोलू मोहम्मद, सादिक दावड़ा और मोहम्मद साकिब के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि साकिब के अलावा बाकी सभी वडनगर के मोलीपुर गांव के रहने वाले हैं.

रूस के सट्टेबाजों से जुड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट की सूचना मिलने पर मेहसाणा एसओजी टीम ने मोलीपुर गांव के बाहरी हिस्से में हाल में तैयार किए गए क्रिकेट के मैदान पर सात जुलाई को छापा मारा. पुलिस ने क्रिकेट किट, फ्लड लाइट, जनरेटर, मैच के सीधे प्रसारण के लिए इस्तेमाल होने वाले वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी, एक लैपटॉप और रेडियो वॉकी-टॉकी जब्त किया, जिनकी कुल कीमत तीन लाख 21 हजार रुपए बताई जा रही है.

Fake T20 Cricket League  Fake IPL In Gujarat  Fake Commentary and Cricketer  गुजरात  वडनगर  फर्जी आईपीएल  आईपीएल सट्टा  खेल समाचार  Fake T20 cricket league  Russian bookies busted  फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट  क्राइम न्यूज  Crime News  Crime in Sports
आरोपियों के पास से मिला ये सामान

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है, शोएब ने यहां आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के आयोजन और यूट्यूब चैनल पर मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवाने की योजना बनाई. शोएब रूस में काम कर चुका है और हाल में ही अपने गांव मोलीपुर लौटा था. अधिकारी ने कहा, रूस में रहने के दौरान उसने (शोएब ने) आसिफ मोहम्मद से क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में सीखा, जिसने उसे इस तरह के फर्जी टूर्नामेंट आयोजित करने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ें: 94 साल की स्प्रिंटर दादी ने लगाई गजब की रेस, 3 मेडल जीतकर फिनलैंड में लहराया भारत का परचम

अधिकारी ने बताया, इसे प्रामाणिक बनाने के लिए गिरोह ने बेहतर सीधे प्रसारण के लिए फ्लड लाइट और वीडियो कैमरे लगाए. टूर्नामेंट को सेंचुरी हिटर्स 20-20 के रूप में क्रिकहीरोज मोबाइल एप पर पंजीकृत किया और दो सप्ताह पहले इसका सीधा प्रसारण शुरू किया. टूर्नामेंट में फर्जी टीमों को चेन्नई फाइटर्स, गांधीनगर चैलेंजर्स और पालनपुर स्पोर्ट्स किंग्स जैसे नाम दिए गए. पुलिस ने बताया, टी-20 क्रिकेट मैच खेलने के लिए शोएब ने करीब 20 मजदूरों और स्थानीय युवाओं को काम पर रखा था, जिन्हें वह प्रति मैच 400 रुपए देता था.

यह भी पढ़ें: जब कुंबले, गांगुली और युवराज टीम से बाहर किए गए...तो कोहली क्यों नहीं?

राठौड़ ने कहा, यूट्यूब चैनल पर मुकाबलों के सीधे प्रसारण के दौरान रूस में बैठे आसिफ ने सट्टेबाजों से सट्टा लगवाया. वह अभी भी रूस में है और इस मामले में वांछित है. मैच के दौरान मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला साकिब टेलीग्राम ऐप के माध्यम से आसिफ के संपर्क में रहता था और कोलू तथा सादिक को वॉकी-टॉकी से निर्देश देता था, जो मैदान पर अंपायर की भूमिका निभाते थे. पुलिस ने बताया, इसके बाद अंपायर खिलाड़ियों को निर्देश देते थे जो जानबूझकर धीमी गेंद फेंकते थे या बल्लेबाज जानबूझकर आउट हो जाता था, जिससे गिरोह की सट्टेबाजी से अधिक कमाई होती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.