ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे फैज फजल

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:22 PM IST

चयनकर्ताओं ने केरल के खिलाफ 13 जनवरी और राजस्थान के खिलाफ 20 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिये टीम चुनी है जिसमें सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वाथ, गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े भी शामिल हैं.

Faiz Fazal to lead Vidarbha in Ranji Trophy
Faiz Fazal to lead Vidarbha in Ranji Trophy

नागपुर: अनुभवी बल्लेबाज फैज फजल 13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में विदर्भ की 18 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे.

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अक्षय वाडकर को फजल के साथ उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

चयनकर्ताओं ने केरल के खिलाफ 13 जनवरी और राजस्थान के खिलाफ 20 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिये टीम चुनी है जिसमें सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वाथ, गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पृथ्वी करेंगे रणजी ट्राफी में मुंबई की अगुवाई

यश राठौड़, ललित यादव, आदित्य ठाकरे और अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

विदर्भ अपने लीग मैच बेंगलुरु में खेलेगा.

टीम इस प्रकार है : फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाडकर (उप कप्तान) अथर्व तायडे, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), आर संजय, मोहित काले, यश राठौड़, अक्षय वाखरे, आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, ललित यादव, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, प्रफुल हिंगे, सिद्धेश नेरल और गणेश भोसले

नागपुर: अनुभवी बल्लेबाज फैज फजल 13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में विदर्भ की 18 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे.

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अक्षय वाडकर को फजल के साथ उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

चयनकर्ताओं ने केरल के खिलाफ 13 जनवरी और राजस्थान के खिलाफ 20 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिये टीम चुनी है जिसमें सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वाथ, गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पृथ्वी करेंगे रणजी ट्राफी में मुंबई की अगुवाई

यश राठौड़, ललित यादव, आदित्य ठाकरे और अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

विदर्भ अपने लीग मैच बेंगलुरु में खेलेगा.

टीम इस प्रकार है : फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाडकर (उप कप्तान) अथर्व तायडे, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), आर संजय, मोहित काले, यश राठौड़, अक्षय वाखरे, आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, ललित यादव, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, प्रफुल हिंगे, सिद्धेश नेरल और गणेश भोसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.