ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड और विंडीज का दौरा आदर्श: मिस्बाह उल हक - england vs pakistan

मिस्बाह ने शनिवार को कहा, "मैं इसे (इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे को) गंभीरता से ले रहा हूं और ये मेरे लिए बतौर कोच और एक टीम के रूप में एक अच्छा मौका है. विश्व कप की तैयारियों से पहले तैयारी करने का हमारे लिए यह एक अच्छा मौका है."

England, West Indies tours ideal preparation for T20 WC: Misbah ul haq
England, West Indies tours ideal preparation for T20 WC: Misbah ul haq
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:30 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से टीम को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने को मिलेंगे और इससे टी 20 विश्व कप की तैयारियों के लिए टीम को फायदा होगा.

मिस्बाह ने शनिवार को कहा, "मैं इसे (इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे को) गंभीरता से ले रहा हूं और ये मेरे लिए बतौर कोच और एक टीम के रूप में एक अच्छा मौका है. विश्व कप की तैयारियों से पहले तैयारी करने का हमारे लिए यह एक अच्छा मौका है."

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान को 8 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.इसके बाद वो 27 जुलाई से कैरेबियाई दौरे पर पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। साथ ही उसे 12 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

मिस्बाह ने कहा, "टी-20 विश्व कप नजदीक है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें अगले दो महीनों में 20 ओवर के विश्व कप और 50 ओवर के विश्व चैंपियन के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हमारे लिए यह जानने के लिए एक अच्छा मौका होगा कि हम इस साल के टी20 विश्व कप से पहले कहां खड़े हैं."

मिस्बाह ने कहा कि मोहम्मद आमिर के लिए अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे 'खुले' हैं, बशर्ते वह संन्यास से बाहर आएं और अच्छा प्रदर्शन करें.

पूर्व कप्तान ने कहा, "जब मैं कप्तान था तब मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. पिछले साल, हम उन्हें इंग्लैंड ले गए जब मैं न केवल मुख्य कोच बल्कि मुख्य चयनकर्ता भी था. उन्हें उनके प्रदर्शन और चोटों के कारण बाहर किया गया था. उन्होंने संन्यास की घोषणा की. अगर वह संन्यास से बाहर आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही उनके लिए भी दरवाजे खुले हैं."

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से टीम को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने को मिलेंगे और इससे टी 20 विश्व कप की तैयारियों के लिए टीम को फायदा होगा.

मिस्बाह ने शनिवार को कहा, "मैं इसे (इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे को) गंभीरता से ले रहा हूं और ये मेरे लिए बतौर कोच और एक टीम के रूप में एक अच्छा मौका है. विश्व कप की तैयारियों से पहले तैयारी करने का हमारे लिए यह एक अच्छा मौका है."

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान को 8 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.इसके बाद वो 27 जुलाई से कैरेबियाई दौरे पर पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। साथ ही उसे 12 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

मिस्बाह ने कहा, "टी-20 विश्व कप नजदीक है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें अगले दो महीनों में 20 ओवर के विश्व कप और 50 ओवर के विश्व चैंपियन के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हमारे लिए यह जानने के लिए एक अच्छा मौका होगा कि हम इस साल के टी20 विश्व कप से पहले कहां खड़े हैं."

मिस्बाह ने कहा कि मोहम्मद आमिर के लिए अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे 'खुले' हैं, बशर्ते वह संन्यास से बाहर आएं और अच्छा प्रदर्शन करें.

पूर्व कप्तान ने कहा, "जब मैं कप्तान था तब मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. पिछले साल, हम उन्हें इंग्लैंड ले गए जब मैं न केवल मुख्य कोच बल्कि मुख्य चयनकर्ता भी था. उन्हें उनके प्रदर्शन और चोटों के कारण बाहर किया गया था. उन्होंने संन्यास की घोषणा की. अगर वह संन्यास से बाहर आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही उनके लिए भी दरवाजे खुले हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.