ETV Bharat / sports

England vs Pakistan 1st test match : पाक के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 506 रन, 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 506/4 का स्कोर बनाया, इस तरह उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

England vs Pakistan 1st test match  England create world record  England vs Pakistan  england broke 112 year old record  इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच  इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड  इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान  इंग्लैंड ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड
England vs Pakistan
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 7:02 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान में 17 साल बाद टेस्ट खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट में ही दिन अपने इरादे साफ कर दिया. रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन टीम ने 75 ओवर में ही 4 विकेट पर 506 रन बना डाले. मैच में जैक क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए, जबकि वह ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना गए.

उनके बाद बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन बनाए. उनके दोनों ही ओपनर्स ने शतक जड़ते हुए 35.4 ओवर में ही 233 रन की पार्टनरशिप कर डाली. टीम के लिए 3 नंबर पर उतरे ओली पोप और 5 नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने भी शतक जड़े. इस तरह टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए.

  • Wow, 506 on the first day of a test match! Pitch might be flat, the bowling might be off-colour, whatever the reason, 506 is incredible.

    — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड टूटे और बने. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...

टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 506 रन बनाए. यह किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर है. आज से पहले कोई भी टीम 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 9 दिसंबर 1910 को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 494 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

टेस्ट मैच के पहले दिन चार शतक
मैच में जैक क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए, जबकि वह ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना गए. उनके बाद बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन, ओली पोप ने 104 गेंदों में 108 रन और फिर हैरी ब्रूक्स ने 81 गेदों में 14 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 101 रन बनाए. यह पहली बार है जब टेस्ट मैच के पहले दिन चार शतक बने हैं.

टेस्ट मैच के एक ओवर में छह चौके
ऊद शकील पाकिस्तान के लिए 67वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर ब्रूक ने मिडविकेट की दिशा में शानदार चौका ठोका. इसके बाद अगली पांच गेंद पर भी बाउंडी जड़ दीं. ब्रूक के सामने गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आया. ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब टेस्ट मैच के एक ओवर में छह गेंदों पर छह चौके लगे हैं. इससे पहले संदीप पाटिल (1982 में ), क्रिस गेल (2004 में ), रामनरेश सरवन (2006 में ) और सनथ जयसूर्या (2007 में ) ने यह कारनामा किया था.

  • Harry Brook making moves 🔥

    — England Cricket (@englandcricket) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें : अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल

नई दिल्ली : पाकिस्तान में 17 साल बाद टेस्ट खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट में ही दिन अपने इरादे साफ कर दिया. रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन टीम ने 75 ओवर में ही 4 विकेट पर 506 रन बना डाले. मैच में जैक क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए, जबकि वह ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना गए.

उनके बाद बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन बनाए. उनके दोनों ही ओपनर्स ने शतक जड़ते हुए 35.4 ओवर में ही 233 रन की पार्टनरशिप कर डाली. टीम के लिए 3 नंबर पर उतरे ओली पोप और 5 नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने भी शतक जड़े. इस तरह टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए.

  • Wow, 506 on the first day of a test match! Pitch might be flat, the bowling might be off-colour, whatever the reason, 506 is incredible.

    — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड टूटे और बने. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...

टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 506 रन बनाए. यह किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर है. आज से पहले कोई भी टीम 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 9 दिसंबर 1910 को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 494 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

टेस्ट मैच के पहले दिन चार शतक
मैच में जैक क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए, जबकि वह ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना गए. उनके बाद बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन, ओली पोप ने 104 गेंदों में 108 रन और फिर हैरी ब्रूक्स ने 81 गेदों में 14 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 101 रन बनाए. यह पहली बार है जब टेस्ट मैच के पहले दिन चार शतक बने हैं.

टेस्ट मैच के एक ओवर में छह चौके
ऊद शकील पाकिस्तान के लिए 67वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर ब्रूक ने मिडविकेट की दिशा में शानदार चौका ठोका. इसके बाद अगली पांच गेंद पर भी बाउंडी जड़ दीं. ब्रूक के सामने गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आया. ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब टेस्ट मैच के एक ओवर में छह गेंदों पर छह चौके लगे हैं. इससे पहले संदीप पाटिल (1982 में ), क्रिस गेल (2004 में ), रामनरेश सरवन (2006 में ) और सनथ जयसूर्या (2007 में ) ने यह कारनामा किया था.

  • Harry Brook making moves 🔥

    — England Cricket (@englandcricket) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें : अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल

Last Updated : Dec 1, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.