हैदराबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अंतिम टेस्ट मैच में एक पारी औैर 25 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर अपने नाम की. टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है.
वाकई में पहले मैच में मिली हार के बाद विराट एंड कंपनी ने जिस तरह से सीरीज में वापसी की, वह काबिल-ए-तारीफ रहा. बता दें कि, मेहमान टीम ने भारत को पहले मैच में 227 रनों से हराया था. अंतिम टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ ही मैच में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स भी देखने को मिले.
आइए डालते हैं, एक नजर चौथे टेस्ट मैच में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स पर -
- लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पूरी सीरीज में कुल 27 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वो अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए.
अपनी पहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
- अक्षर पटेल (27 विकेट) बनाम इंग्लैंड, 2020/21 (तीन टेस्ट)
- दिलीप दोषी (27 विकेट) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979/80 (छह टेस्ट)
- शिवलाल यादव (24 विकेट) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979/80 (पांच टेस्ट)
- रविचंद्रन अश्विन (22 विकेट) बनाम वेस्टइंडीज, 2011/12 (तीन टेस्ट)
- एस वेंकटराघवन (21 विकेट) बनाम न्यूजीलैंड, 1964/65 (चार टेस्ट)
- रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 32 विकेट चटकाए. उनके द्वारा किसी एक सीरीज में लिए हुए ये सबसे अधिक विकेट रहे.
किसी एक टेस्ट सीरीज में आर अश्विन द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट:
- 32 : भारत बनाम इंग्लैंड, 2020/21
- 31 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015/16
- 29 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012/13
ये भी पढ़े: Exclusive: घरेलू सत्र में 28 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर कही ये बात
- चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए. ये 30वां मौका रहा, जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट निकाले हो.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल बनाने वाले गेंदबाज:
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : 67
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) : 37
- रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) : 36
- अनिल कुंबले (भारत) : 35
- रंगना हेराथ (श्रीलंका) : 34
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) : 30
- आर अश्विन 47/5... ये 25वां ऐसा मौका रहा, जब अश्विन ने जीते हुए टेस्ट मैचों में 5 विकेट हॉल बनाया हो.
जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी:
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : 41
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) : 27
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) : 25
- 32 विकेट और सीरीज में 189 रन बनाने के चलते आर अश्विन को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिला. ये आठवां मौका रहा जब उन्होंने ये अवॉर्ड अपने नाम किया हो.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले खिलाड़ी:
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : सीरीज: 61 | अवॉर्ड: 11
- जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) : सीरीज: 61 | अवॉर्ड: 9
- इमरान खान (पाकिस्तान) : सीरीज: 28 | अवॉर्ड: 8
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) : सीरीज: 30 | अवॉर्ड: 8
- इस पूरी सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कुल 67 विकेट अपने नाम किए. ये चौथा ऐसा अवसर रहा, जब किसी एक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ते स्पिनर्स ने इतनी विकेट चटकाई हो.
एक टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर्स द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट:
- 72 बनाम इंग्लैंड, 1972/73 (पांच टेस्ट)
- 68 बनाम इंग्लैंड, 2016/17 (पांच टेस्ट)
- 67 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977/78 (पांच टेस्ट)
- 67 बनाम इंग्लैंड, 2020/21 (चार टेस्ट)*
- अंतिम पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले 15वें गेंदबाज बन गए. अश्विन अभी तक (409) विकेट ले चुके हैं और उन्होंने कर्टली एम्ब्रोस (405) को पीछे छोड़ा.
- ये दसवां मौका रहा जब भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी इवेंट्स में फाइनल में जगह बनाई हो. ऑस्ट्रेलिया भी दस बार फाइनल खेल चुका है.
-- अखिल गुप्ता