ETV Bharat / sports

केएल राहुल की खराब फॉर्म पर सामने आया कोहली का बयान, कहा- 'वो एक चैंपियन खिलाड़ी है' - केएल राहुल

तीसरे मैच में एक बार फिर से केएल राहुल ने फैन्स को खासा निराश किया और चार गेंदों पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. इससे पहले दूसरे मुकाबले में भी राहुल शून्य पर आउट हो गए थे.

kl rahul
kl rahul
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:51 AM IST

हैदराबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार, 16 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मोर्गन एंड कंपनी पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. तीसरा मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड सीरीज में अब 2-1 से आगे हो गया है.

तीसरे मैच में एक बार फिर से स्टाइलिश खिलाड़ी केएल राहुल ने फैन्स को खासा निराश किया और चार गेंदों पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को मार्क वुड ने क्लीन बोल्ड किया. इससे पहले दूसरे मुकाबले में भी राहुल शून्य पर आउट हो गए थे, जबकि पहले मैच में भी उनके बल्ले से केवल एक रन देखने को मिला था.

मौजूदा समय में केएल राहुल की खराब फॉर्म पर लगातार सवालियां निशान उठाए जा रहे हैं. तीसरे मैच में मिली हार के बाद जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से राहुल की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ''मैं भी दो दिन पहले तक खराब दौर से गुजर रहा था. राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी है. वह टॉप ऑर्डर में रोहित के साथ हमारा अहम खिलाड़ी है. इस फॉर्मेट में पांच-छह गेंदों की बात है.''

पांच साल बाद मैदान पर देखने को मिला कोहली का ये विराट रूप

बता दें कि, लोकेश राहुल को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय में रोहित शर्मा के साथ पहले ओपनर के रूप में देखा जा रहा है लेकिन अगर आने वाले मैचों में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो ईशान किशन और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी उनसे ये मौका छीन सकते हैं.

हैदराबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार, 16 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मोर्गन एंड कंपनी पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. तीसरा मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड सीरीज में अब 2-1 से आगे हो गया है.

तीसरे मैच में एक बार फिर से स्टाइलिश खिलाड़ी केएल राहुल ने फैन्स को खासा निराश किया और चार गेंदों पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को मार्क वुड ने क्लीन बोल्ड किया. इससे पहले दूसरे मुकाबले में भी राहुल शून्य पर आउट हो गए थे, जबकि पहले मैच में भी उनके बल्ले से केवल एक रन देखने को मिला था.

मौजूदा समय में केएल राहुल की खराब फॉर्म पर लगातार सवालियां निशान उठाए जा रहे हैं. तीसरे मैच में मिली हार के बाद जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से राहुल की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ''मैं भी दो दिन पहले तक खराब दौर से गुजर रहा था. राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी है. वह टॉप ऑर्डर में रोहित के साथ हमारा अहम खिलाड़ी है. इस फॉर्मेट में पांच-छह गेंदों की बात है.''

पांच साल बाद मैदान पर देखने को मिला कोहली का ये विराट रूप

बता दें कि, लोकेश राहुल को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय में रोहित शर्मा के साथ पहले ओपनर के रूप में देखा जा रहा है लेकिन अगर आने वाले मैचों में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो ईशान किशन और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी उनसे ये मौका छीन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.