अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट मैच का आगाज हो गया है. जहां पहले दिन का खेल लगभग मेजबान भारतीय टीम के नाम रहा. टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में मात्र 112 रनों के स्कोर पर समेट दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन रहा.
भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 13 रन पीछे हैं.
पहले दिन के अंतिम सत्र के खेल में टीम इंडिया ने दो विकेट ओपनर शुभमन गिल (11) और चेतेश्वर पुजारा (0) के रूप में गंवाए. गिल ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए और उनको जोफ्रा आर्चर ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि पुजारा की विकेट जैक लीच के खाते में आई. दो विकेट जल्दी खोने के बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने टीम की पारी को संभाल लिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए बढ़िया 64 रनों की साझेदारी निभाई. नजरें जमा चुके भारतीय कप्तान को लीच ने अपना शिकार बनाया. कोहली 58 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए.
दिन का खेल समाप्त होने तक अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 82 गेंदों पर 57 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तीन गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे.
IND vs ENG: डे-नाइट टेस्ट मैच में छाए अक्षर पटेल, 6 विकेट लेने के साथ बनाए ये खास रिकॉर्ड
इससे पहले इंग्लैंड अपनी पहली पारी में केवल 112 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (53) को छोड़ कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ा सकोर नहीं बना सका. भारत के लिए अक्षर पटेल ने छह, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल की.