हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के ऊपर आईसीसी ने दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवर की गति को लेकर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है. मेजबान टीम को मैच के दौरान निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया, जिसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने उनपर जुर्माना लगा दिया.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, भारत को आईसीसी की आचार संहिता के 2.22 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसलिए उनके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.
शादी के बंधन में बंधे जसप्रीत और संजना को भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
साथ ही आईसीसी ने ये भी कहा कि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती और जुर्माने की राशि को स्वीकार कर लिया है और इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.
टीम इंडिया पर स्लो ओवर के लिए मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और केएन अनंतापदमनाभन तथा थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाए.
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर बनाया था और भारत ने 165 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते पूरे सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 56 और कप्तान कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए.
कोहली ने डिविलियर्स को दिया अपनी 73 रनों की नाबाद पारी का श्रेय, कहा...
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.