ETV Bharat / sports

नेट्स पर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देख हैरान रह गए थे सैम बिलिंग्स, द्रविड़ से पूछा था कौन है ये - दिल्ली कैपिटल्स

सैम बिलिंग्स ने कहा, ''ऋषभ पंत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में मैं दो सालों तक खेला. मैंने टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ से पूछा कि ये लड़का कौन है जो नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों की नेट्स में जमकर धुनाई कर रहा था.''

Sam Billings
Sam Billings
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:34 AM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने ऋषभ पंत को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प खुलासा किया है. बिलिंग्स के अनुसार जब उन्होंने पहली बार पंत को बल्लेबाजी करते देखा था, तब वो एकदम हैरान रह गए थे. सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2016 के अपने एक अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, नेट्स पर ऋषभ अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे थे, तब मैं काफी चौंक गया था.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए बिलिंग्स ने कहा, ''ऋषभ पंत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में मैं दो सालों तक खेला. मैंने टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ से पूछा कि ये लड़का कौन है जो नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों की नेट्स में जमकर धुनाई कर रहा था. मेरे हिसाब से वो अविश्विसनीय था और उस साल उसने जबरदस्त बल्लेबाजी की. एक क्रिकेटर के तौर पर वो अब और भी ज्यादा मैच्योर हो गए हैं.''

बता दें कि, बिलिंग्स और पंत 2016 और 2017 के आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं और उस समय पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ टीम के कोच और मेंटोर हुआ करते थे.

बात अगर पंत की करें तो वाकई में उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है. अब वह जिम्मेदारी के साथ खेलते नजर आते हैं और इसका प्रमाण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी दिया था.

आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जहां पंत के बल्ले से तीन टेस्ट मैचों में 68.50 की औसत के साथ 274 रन देखने को मिले, तो इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार मुकाबलों में 54 की औसत के साथ 270 रन बनाए थे.

सैम बिलिंग्स ने ऋषभ पंत अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी-अपनी टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे.

हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने ऋषभ पंत को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प खुलासा किया है. बिलिंग्स के अनुसार जब उन्होंने पहली बार पंत को बल्लेबाजी करते देखा था, तब वो एकदम हैरान रह गए थे. सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2016 के अपने एक अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, नेट्स पर ऋषभ अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे थे, तब मैं काफी चौंक गया था.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए बिलिंग्स ने कहा, ''ऋषभ पंत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में मैं दो सालों तक खेला. मैंने टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ से पूछा कि ये लड़का कौन है जो नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों की नेट्स में जमकर धुनाई कर रहा था. मेरे हिसाब से वो अविश्विसनीय था और उस साल उसने जबरदस्त बल्लेबाजी की. एक क्रिकेटर के तौर पर वो अब और भी ज्यादा मैच्योर हो गए हैं.''

बता दें कि, बिलिंग्स और पंत 2016 और 2017 के आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं और उस समय पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ टीम के कोच और मेंटोर हुआ करते थे.

बात अगर पंत की करें तो वाकई में उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है. अब वह जिम्मेदारी के साथ खेलते नजर आते हैं और इसका प्रमाण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी दिया था.

आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जहां पंत के बल्ले से तीन टेस्ट मैचों में 68.50 की औसत के साथ 274 रन देखने को मिले, तो इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार मुकाबलों में 54 की औसत के साथ 270 रन बनाए थे.

सैम बिलिंग्स ने ऋषभ पंत अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी-अपनी टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.