ETV Bharat / sports

ENG vs NZ Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ये दो बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर - ENG vs NZ Test Series

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 16 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन बाहर हो गए हैं.

ENG vs NZ  kyle jamieson  matt henry  काइल जैमीसन  न्यूजीलैंड और इंग्लैंड  ENG vs NZ Test Series  न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
kyle jamieson
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:32 PM IST

वेलिंगटन : इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण टीम से बाहर हो गए है. ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है. जैमीसन के साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार से साथ होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. इन दोनों की जगह नए गेंदबाज स्कॉट कुगलेइजन और जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है.

  • SQUAD NEWS | Kyle Jamieson has been ruled out of the England Test series with a suspected back stress-fracture, while Matt Henry will miss the first Test as he awaits the birth of his first child. #NZvENG

    READ MORE ⬇️ https://t.co/OjQkYK8MBt

    — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैमीसन पिछले साल जून से इस चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. वह पिछले सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन उनकी चोट फिर से उभर आई. टीम ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, जैमीसन के लिए ऐसा होना वास्तव में बहुत ही निराशाजनक है, क्योंकि उसने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी. जून में चोटिल होने के बाद से वह चिकित्सा दल की निगरानी में थे.

यह भी पढ़ें : Ashwin Break Kumble Record: दूसरे टेस्ट में कुंबले को पछाड़ सकते हैं अश्विन, बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, जैमीसन को कोई दर्द नहीं हो रहा था लेकिन स्कैन (जांच) में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ दिख रहा था. शुक्रवार को एक और जांच के बाद हम चोट की गंभीरता को देखते हुए आगे के बारे में सोचेंगे.

न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट : 16 से 20 फरवरी (माउंट माउंगानुई)
दूसरा टेस्ट : 24 से 28 फरवरी (वेलिंग्टन)

वेलिंगटन : इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण टीम से बाहर हो गए है. ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है. जैमीसन के साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार से साथ होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. इन दोनों की जगह नए गेंदबाज स्कॉट कुगलेइजन और जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है.

  • SQUAD NEWS | Kyle Jamieson has been ruled out of the England Test series with a suspected back stress-fracture, while Matt Henry will miss the first Test as he awaits the birth of his first child. #NZvENG

    READ MORE ⬇️ https://t.co/OjQkYK8MBt

    — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैमीसन पिछले साल जून से इस चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. वह पिछले सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन उनकी चोट फिर से उभर आई. टीम ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, जैमीसन के लिए ऐसा होना वास्तव में बहुत ही निराशाजनक है, क्योंकि उसने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी. जून में चोटिल होने के बाद से वह चिकित्सा दल की निगरानी में थे.

यह भी पढ़ें : Ashwin Break Kumble Record: दूसरे टेस्ट में कुंबले को पछाड़ सकते हैं अश्विन, बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, जैमीसन को कोई दर्द नहीं हो रहा था लेकिन स्कैन (जांच) में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ दिख रहा था. शुक्रवार को एक और जांच के बाद हम चोट की गंभीरता को देखते हुए आगे के बारे में सोचेंगे.

न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट : 16 से 20 फरवरी (माउंट माउंगानुई)
दूसरा टेस्ट : 24 से 28 फरवरी (वेलिंग्टन)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.