सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि वह आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को स्वदेश लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम नहीं करेगा लेकिन अब जबकि सोमवार को आईपीएल के लिए बनाए गए बायो बबल में सेंध लग गई है, सीए ही नहीं बल्कि ईसीबी ने भी इस पर फिर से विचार करने की बात कही है
सीए और इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) दोनों ने कहा कि वो अपने खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखने का निर्णय पूरी तरह खिलाड़ियों का है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने सोमवार को एसईएन रेडियो पर कहा, किसी भी चार्टर्ड उड़ान को लेकर अभी कोई सुझाव नहीं है. हम एसीए (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. खिलाड़ियों और बीसीसीआई के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी की ठीक है."
हॉक्ले ने पुष्टि की कि खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि उनका यह विचार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों के सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने से पहले आया था. इस कारण सोमवार को होने वाला आईपीएल मैच फिलहाल रोक दिया गया है,
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर के केकेआर शिविर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी बातों पर नए सिरे से विचार किया जा सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस केकेआर का हिस्सा हैं, जबकि सीएसके के स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ शामिल हैं.
हॉकले मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की मांगों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. लिन ने पहले सीए से आईपीएल खिलाड़ियों को घर वापस लाने के लिए उड़ान की व्यवस्था करने के लिए कहा था क्योंकि क्रिकेट बोर्ड किसी खिलाड़ी के अनुबंध का 10 फीसदी हिस्सा लेता है.
इस मसले पर ईसीबी का भी बयान आया है. ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में खेलते रहने या स्वदेश वापसी का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है.
प्रवक्ता ने एक मीडिया हाउस के हवाले से बताया, हम भारत में वर्तमान में अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ निगरानी और संवाद जारी रखे हुए हुए हैं. ये लोग आईपीएल में खेलना जारी रखते हैं तो यह पूरी तरह उनका फै सला होगा.
केकेआर के कप्तान इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्ग हैं. इसके अलावा सीएसके में मोइन अली खेल रहे हैं.