नई दिल्ली : भारत में पहली बार महिलाओं की क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर लड़कियों में बेहद उत्साह है. विमेंस क्रिकेट लीग शुरू होने से क्रिकेट में अपने भविष्य का सपना देख रही युवा खिलाड़ियों के पंखों को पर लग जाएंगे. विमेंस प्रीमियर लीग शुरू होने से भारत में क्रिकेट के प्रति लड़कियों के रूचि बढ़ेगी. WPL के पहले संस्करण का पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
डीवाई पाटिल स्टेडियम के मालिक मराठी राजनेता ज्ञानदेव यशवंतराव पाटील हैं. उनके नाम पर ही स्टेडियम का नाम है. स्टेडियम 4 मार्च 2008 को बनकर तैयार हुआ था. ये आईपीएला फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियन का होम ग्राउंड है. इसमें 55 हजार दर्शक एकसाथ मैच देख सकते हैं. ये ई़डन गार्डन्स के बाद देश का दूसरा सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है. इसमें अभी तक 2 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की शुरूआत इस मैदान से होगी. कुल 11 मुकाबले यहां खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- WPL 2023 opening ceremony : आज होगा एंथम लॉंच, कियारा और कृर्ति सहित ये सितारे जमाएंगे रंग
पिच रिपोर्ट
पिच के निर्माण के लिए दक्षिण अफ्रीका से 200 टन मिट्टी मंगवाई थी. पिच दक्षिण अफ्रीका के नील टैनटन और जॉन क्लग की सलाह और मार्गदर्शन के आधार पर तैयार की गई. भारत के स्टेडियम में आमतौर पर लाल मिट्टी से बने आउटफील्ड होते हैं. यहां की आउटफील्ड बालू आधारित है. बारिश के बाद जल निकासी जल्दी हो जाती है. मुख्य स्टेडियम के परिसर में 10 अभ्यास पिचों वाला एक अभ्यास मैदान भी है. आईपीएल के पिछले सीजन में यहां 20 मैच हुए थे. इस मैदान पर कईं बार 200 से अधिक रन बने हैं.