मुम्बई : भारत में WPL 2023 की शुरुआत हो गई है. दुनियाभर में T20 फ्रेंचाइजी लीगों में महिला प्रीमियर लीग इकलौती ऐसी लीग बन गई है, जहां पर वाइड और नोबाल के लिए भी रिव्यू का सहारा लिया जा सकता है. इसके पहले यह डीआरएस रिव्यू अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट देने के मामले में ही लेने की इजाजत थी. लेकिन वाइड व नोबाल को लेकर अंपायरों के गलत फैसलों के चलते अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है.
WPL 2023 में शुरू किए गए नियमों हर पारी में केवल 2 डीआरएस रिव्यू मिलेंगे, लेकिन टीम को इसका इस्तेमाल वाइड व नोबाल को लेकर अंपायर के फैसलों के खिलाफ करने का मौका मिलेगा. इसके पहले टीम को केवल अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट दिए जाने के खिलाफ रिव्यू कराने का मौका मिल रहा था. अब रिव्यू का दायरा बढ़ाया जा रहा है.
WPL 2023 में आप देख सकते हैं कि शुरुआती मुकाबलों में ही इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है. अभी तक हुए तीन मुकाबलों में से दो टीमों के द्वारा इसका इस्तेमाल किया है. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई की गेंदबाज साईका इशाक की गेंदबाजी पर लेग साइड में फेंकी गयी एक बॉल को अंपायर ने वाइड दे दिया तो मुंबई ने रिव्यू की मांग की, क्योंकि गेंद ग्लव्स के लगकर गयी थी. रिव्यू को देखने के बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
इसे भी पढ़ें.. WPL 2023: भारतीय महिला क्रिकेट को पेशेवर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम
इसके बाद रविवार को खेले गए एक और मुकाबले में भी एक ऐसे ही रिव्यू लेने की कोशिश की गयी, जब आरसीबी की गेंदबाज मेगन शट की एक फुलटॉस गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की जैमिमा रोड्रिगेज़ के द्वारा शानदार चौका जड़ा गया. इस दौरान बल्लेबाज जैमिमा रोड्रिगेज़ को यह लगा कि यह गेंद कमर से ऊपर थी. इसलिए उन्होंने फौरन रिव्यू की मांग की. लेकिन बॉल ट्रैकिंग के दौरान यह दिखा कि बॉल स्टम्प की तरफ नीचे आ रही थी.
बीसीसीआई के द्वारा बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 में भी यह नियम लागू रहेगा. 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें संस्करण में वाइड और नोबॉल पर रिव्यू डीआरएस लेने का मौका मिलेगा. इससे मैच में रोमांच नजर आएगा और अंपायरों को वाइड और नोबेल देने में विशेष तौर से सावधानी बरतनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें.. Complete Players List For WPL 2023 : ये है 5 टीमों के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट, जानिए कौन सी खिलाड़ी किसके साथ