ETV Bharat / sports

Dinesh Karthik Prediction Came True : कमेंट्री के दौरान की थी तीन भविष्यवाणियों, एक हुई सच, - India Play WTC Final

Dinesh Karthik Prediction Came True : कमेंटेटर दिनेश कार्तिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट की कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने आज सुबह 7:45 पर ट्वीट कर तीन भविष्यवाणियों की थीं. क्या है ये भविष्यवाणियां और इनमें से कौन सी सच हुई है आइए जानते हैं.

Dinesh Karthik's prediction came true RRR won Oscar Team India in WTC Final
Dinesh Karthik'
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली : दिनेश कार्तिक कमेंटटेर के साथ-साथ ज्योतिषी भी बन गए हैं. उन्होंने सुबह एक बड़ी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. कार्तिक ने ट्वीट कर एक नहीं तीन प्रीडिक्शन की थी. उन्होंने पहली प्रीडिक्शन ये की थी कि आरआरआर ऑस्कर जीतेगी. उनकी दूसरी प्रीडिक्शन है टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. वो भी सही साबित हुई.

भारत 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगा. उनकी तीसरी प्रीडिक्शन है कि भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतेगा. उनकी पहली भविष्यवाणी सच हो गई है. एस. एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. 'नाटू नाटू' गाने का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है.

काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने इस हिट गाने को आवाज दी है. उनकी आवाज का जादू पूरी दुनिया में छाया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में 'द एलीफेंट व्हिसपरर्स' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पुरस्कार मिला है. कार्तिक गोंजाल्विस ने इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशित किया है. इसकी प्रोड्यूसर गुनित मोंगा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए राजमौली और गुनित मोंगा की पूर टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

अवार्ड समारोह में जैसे ही गाने को अवॉर्ड मिलने को घोषणा हुई राजमौली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिल्म के हीरो रामचरण ने राजमौली को शुभकामनाएं दी हैं. 'नाटू नाटू' गाने लिखने वाले चंद्रबोस की पत्नी सुचित्रा ने भी ट्वीट कर एसएस राजामौली का चंद्रबोस को मौका देने के लिए धन्यावाद किया. आरआरआर ने पुरी दुनिया में धूम मचाई थी. इस फिल्म ने 1150 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

नई दिल्ली : दिनेश कार्तिक कमेंटटेर के साथ-साथ ज्योतिषी भी बन गए हैं. उन्होंने सुबह एक बड़ी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. कार्तिक ने ट्वीट कर एक नहीं तीन प्रीडिक्शन की थी. उन्होंने पहली प्रीडिक्शन ये की थी कि आरआरआर ऑस्कर जीतेगी. उनकी दूसरी प्रीडिक्शन है टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. वो भी सही साबित हुई.

भारत 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगा. उनकी तीसरी प्रीडिक्शन है कि भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतेगा. उनकी पहली भविष्यवाणी सच हो गई है. एस. एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. 'नाटू नाटू' गाने का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है.

काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने इस हिट गाने को आवाज दी है. उनकी आवाज का जादू पूरी दुनिया में छाया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में 'द एलीफेंट व्हिसपरर्स' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पुरस्कार मिला है. कार्तिक गोंजाल्विस ने इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशित किया है. इसकी प्रोड्यूसर गुनित मोंगा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए राजमौली और गुनित मोंगा की पूर टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

अवार्ड समारोह में जैसे ही गाने को अवॉर्ड मिलने को घोषणा हुई राजमौली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिल्म के हीरो रामचरण ने राजमौली को शुभकामनाएं दी हैं. 'नाटू नाटू' गाने लिखने वाले चंद्रबोस की पत्नी सुचित्रा ने भी ट्वीट कर एसएस राजामौली का चंद्रबोस को मौका देने के लिए धन्यावाद किया. आरआरआर ने पुरी दुनिया में धूम मचाई थी. इस फिल्म ने 1150 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.