चेन्नई: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, 12 और 13 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन (नीलामी) की तैयारी में शामिल होने के लिए चेन्नई पहुंचे. फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर धोनी की एक तस्वीर साझा की.
सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, हां, वह आज चेन्नई पहुंचे हैं. वह यहां नीलामी की चर्चा के लिए आएंगे. उनके नीलामी के लिए उपस्थित होने की संभावना है. लेकिन यह माही की कॉल है और नीलामी के करीब एक कॉल की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Australian Open: डेनिएल कॉलिन्स ने इगा स्विएटेक को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
सीएसके ने अपने कप्तान धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया, जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया. अली को 8 करोड़ रुपए, जबकि गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया.