नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि पाकिस्तानी जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को भारतीय बल्लेबाज के करीब आने का मौका मिला है. बता दें कि टीम इंडिया के टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के सभी मैचों में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हुए थे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्या कि खराब फॉर्म अभी भी जारी है और वो 1-1 रन बनाने को तरस रहे हैं.
बुधवार को जारी ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग से पहले ऐसा माना जा रहा था कि सूर्या अपना पहला स्थान गंवा देंगें और पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर मोहम्मद रिजवान उनको पछाड़कर नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन जायेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सूर्यकुमार 906 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में मजबूत बढ़त बनाये हुए हैं. रिजवान 811 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि बाबर एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके खाते में 755 अंक हैं.
-
A pair of Pakistan superstars are aiming for Suryakumar Yadav's top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings 👀
— ICC (@ICC) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇 https://t.co/m6k3m1A35h
">A pair of Pakistan superstars are aiming for Suryakumar Yadav's top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings 👀
— ICC (@ICC) April 12, 2023
Details 👇 https://t.co/m6k3m1A35hA pair of Pakistan superstars are aiming for Suryakumar Yadav's top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings 👀
— ICC (@ICC) April 12, 2023
Details 👇 https://t.co/m6k3m1A35h
दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम चौथे और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे पांचवें स्थान पर हैं. बाबर और रिजवान पाकिस्तान की हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर रहे थे. न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से कॉन्वे की अनुपस्थिति से पाकिस्तान के कप्तान को रैंकिंग में एक स्थान का सुधार मिला है. पाकिस्तानी जोड़ी को सूर्यकुमार के नजदीक जाने का मौका तब मिलेगा जब पाकिस्तान शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. आपको बता दें कि ताजा आईसीसी रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं क्योंकि आईपीएल के चलते ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले जा रहे हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्डकप से पहले स्टेडियमों को स्मार्ट बनाएगा बोर्ड