नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में कंगारूओं को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सिर पर चोट लगने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर वॉर्नर के सिर पर लगी थी जिससे वो चोटिल हो गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन ही 263 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय पारी के शुरू होने पर डेविड वॉर्नर मैदान पर नहीं उतरे थे. आज मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बताया कि चोट के कारण वॉर्नर अब दिल्ली टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रैनशॉ कनकशन सबस्टीट्यूट के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और तीन इनिंग्स में उन्होंने सीर्फ 26 रन बनाए हैं जिनमें उनका स्कोर 1, 10 और 15 रहा है.
आपको बता दें कि मैट रैनशॉ को ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था और उनके स्थान पर ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया था. दूसरे टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर की साफ तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमी खलेगी. ऑस्ट्रेलिया टीम को नागपुर टेस्ट में भारत से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 0-1 से भारतीय टीम से पीछे चल रही है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS : खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर का इस खिलाड़ी ने किया समर्थन