ETV Bharat / sports

बल्ले से 'कीर्तिमान' रचने वाले विराट कोहली पढ़ने में थे कैसे, देखें मार्कशीट

बल्ले से रन बरसाने वाले विराट कोहली स्कूली समय में मैथ्स और साइंस में कमजोर थे. उन्होंने अपनी 10th की मार्कशीट शेयर कर खुद इसकी पुष्टि की है.

Virat Kohli weak in maths and science
विराट कोहली मैथ्स और साइंस में कमजोर
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 6:52 PM IST

नई दिल्लीः भारत के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. विराट रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हैं. 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल में आरसीबी का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ है. विराट कोहली ने आईपीएल में अपने बल्ले का हुनर दिखाते हुए खूब रन बटोरे हैं. विराट ने 2008 से आईपीएल के 15 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. विराट अभी तक आईपीएल के 223 मैच में 6624 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं. IPL में विराट का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है. लेकिन क्या आपको पता है, विराट जिस तरह इन आंकड़ों को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करते जा रहे हैं लेकिन बचपन में यही आंकड़ें उनके लिए मुश्किलें खड़े कर देते थे.

जी हां, लेकिन ये हम नहीं, बल्कि उन्होंने खुद बताया है. दरअसल, विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'कू' (Koo) के अपने हैंडल अकाउंट से अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट शेयर की है. विराट ने सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड से 10th किया है. सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार, नई दिल्ली से उन्होंने 2004 में 10वीं के एग्जाम दिए. मार्कशीट में नजर आ रहे मार्क्स के मुताबिक विराट इंग्लिश में सबसे तेज थे. लेकिन साइंस और मैथ्स में काफी कमजोर थे.

मार्कशीट के मुताबिक, इंग्लिश कम्युनिकेशन में विराट को A1 ग्रेड के साथ 83 मार्क्स मिले हैं. जबकि हिंदी कोर्स में B1 ग्रेड के साथ 75 मार्क्स मिले हैं. वहीं मैथमेटिक्स में उन्हें सबसे कम C2 ग्रेड के साथ 51 मार्क्स मिले हैं. साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी उनके बुरे हाल थे. C1 ग्रेड के साथ मात्र 55 अंक मिले हैं. उधर सोशल साइंस और इंट्रोडक्टरी आईटी में उन्हें C2 ग्रेड के साथ 74 अंक मिले हैं. उन्हें C2 ग्रेड इसलिए मिले हैं क्योंकि इस सब्जेक्ट में उन्हें थ्योरी में मात्र 16 नंबर मिले हैं जबकि प्रैक्टिकल में उन्हें 58 मार्क्स मिले हैं. ऐसे में साफ है कि विराट अपने स्कूली समय में साइंस और मैथ्स में कमजोर थे. हालांकि, इंग्लिश में सबसे अच्छे थे. वहीं मौजूदा समय में भी विराट अन्य सभी के खिलाड़ियों से इंग्लिश के मामले में सबसे अच्छे हैं.

ये भी पढ़ेंः Anushka-Virat : रोमांटिक मैसेज लिख विराट ने पत्नी अनुष्का संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस का दिल हुआ बाग-बाग

नई दिल्लीः भारत के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. विराट रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हैं. 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल में आरसीबी का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ है. विराट कोहली ने आईपीएल में अपने बल्ले का हुनर दिखाते हुए खूब रन बटोरे हैं. विराट ने 2008 से आईपीएल के 15 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. विराट अभी तक आईपीएल के 223 मैच में 6624 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं. IPL में विराट का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है. लेकिन क्या आपको पता है, विराट जिस तरह इन आंकड़ों को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करते जा रहे हैं लेकिन बचपन में यही आंकड़ें उनके लिए मुश्किलें खड़े कर देते थे.

जी हां, लेकिन ये हम नहीं, बल्कि उन्होंने खुद बताया है. दरअसल, विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'कू' (Koo) के अपने हैंडल अकाउंट से अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट शेयर की है. विराट ने सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड से 10th किया है. सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार, नई दिल्ली से उन्होंने 2004 में 10वीं के एग्जाम दिए. मार्कशीट में नजर आ रहे मार्क्स के मुताबिक विराट इंग्लिश में सबसे तेज थे. लेकिन साइंस और मैथ्स में काफी कमजोर थे.

मार्कशीट के मुताबिक, इंग्लिश कम्युनिकेशन में विराट को A1 ग्रेड के साथ 83 मार्क्स मिले हैं. जबकि हिंदी कोर्स में B1 ग्रेड के साथ 75 मार्क्स मिले हैं. वहीं मैथमेटिक्स में उन्हें सबसे कम C2 ग्रेड के साथ 51 मार्क्स मिले हैं. साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी उनके बुरे हाल थे. C1 ग्रेड के साथ मात्र 55 अंक मिले हैं. उधर सोशल साइंस और इंट्रोडक्टरी आईटी में उन्हें C2 ग्रेड के साथ 74 अंक मिले हैं. उन्हें C2 ग्रेड इसलिए मिले हैं क्योंकि इस सब्जेक्ट में उन्हें थ्योरी में मात्र 16 नंबर मिले हैं जबकि प्रैक्टिकल में उन्हें 58 मार्क्स मिले हैं. ऐसे में साफ है कि विराट अपने स्कूली समय में साइंस और मैथ्स में कमजोर थे. हालांकि, इंग्लिश में सबसे अच्छे थे. वहीं मौजूदा समय में भी विराट अन्य सभी के खिलाड़ियों से इंग्लिश के मामले में सबसे अच्छे हैं.

ये भी पढ़ेंः Anushka-Virat : रोमांटिक मैसेज लिख विराट ने पत्नी अनुष्का संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस का दिल हुआ बाग-बाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.