नई दिल्ली : उमेश यादव का पूरा नाम उमेश कुमार तिलक यादव है. 5 फुट 10 इंच का यह नौजवान पुलिस और सेना में भर्ती होना चाहता था, लेकिन वहीं से रिजेक्ट होने के बाद क्रिकेट में हाथ आजमाना शुरू किया और तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के सभी तीनों प्रारुपों में खेलने में सफलता पायी. आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर उमेश यादव को जन्मदिन की शुभकामना दी है.
-
136 international matches 👌
— BCCI (@BCCI) October 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
276 international wickets 👍
Here's wishing #TeamIndia speedster @y_umesh a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/kFPxIsYPTR
">136 international matches 👌
— BCCI (@BCCI) October 25, 2022
276 international wickets 👍
Here's wishing #TeamIndia speedster @y_umesh a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/kFPxIsYPTR136 international matches 👌
— BCCI (@BCCI) October 25, 2022
276 international wickets 👍
Here's wishing #TeamIndia speedster @y_umesh a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/kFPxIsYPTR
उमेश यादव ने वनडे मैच डेब्यू 28 मई 2010 को जिंबाब्बे के खिलाफ बुलावायो में किया था, जबकि टेस्ट मैच खेलने के लिए 6 नवंबर 2011तक इंतजार करना पड़ा तब जाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल सके. पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 6-9 नवंबर 2011 को खेला था. वहीं टी20 मुकाबले का पहला मैच 7 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. साल 2010 में ही उमेश यादव आईपीएल के लिए भी चुने गए थे. दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला था.
भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले उमेश यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 में नागपुर में हुआ था. वह दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज के साथ-साथ दाहिने हाथ के बल्लेबाज भी हैं. उमेश यादव ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के साथ तीनों प्रारुपों में मैच खेला है.
इसे भी पढ़ें.. उमेश यादव 150 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने
उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर में कुल 52 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158 विकेट हासिल किए हैं. 3 बार इन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने और एक बार पूरे मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. इसके साथ ही साथ वह एकदिवसीय क्रिकेट मैच की 75 पारियों में कुल 106 विकेट हासिल कर चुके हैं. टी20 मैचों में उन्हें केवल 9 मैच खेलने का अवसर मिला है, जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उमेश यादव ने बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में कुल 408 रन बनाए हैं. जबकि एकदिवसीय मैचों में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है और उन्होंने केवल 79 रन बना सके हैं. वहीं टी20 मैचों में उन्हें केवल 22 रन ही बनाने का मौका मिला है, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 20 रनों का है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप